पीलीभीत (उ.प्र.)। जिले के किनपुर ढाकल क्षेत्र में रहने वाले हलवाई मिथुन कुमार (28 वर्ष) अपनी 3 साल की बेटी के पिछले तीन महीनों से लापता होने से टूट चुके हैं। मिथुन की शादी सोनम (27 वर्ष) से 8 साल पहले हुई थी। घर की मजबूरी और काम चलने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी और बच्ची को कुछ समय के लिए ससुराल में छोड़ा था, लेकिन इसी दौरान उनकी जिंदगी में बड़ा हादसा हो गया।
मिथुन का आरोप है कि उनकी पत्नी सोनम को उनके ही गांव का रहने वाला सुनील भारती बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और बच्ची को भी साथ ले गया। इस घटना के बाद से बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुनील भारती पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं और वह जेल तक जा चुका है। यही वजह है कि बच्ची की सुरक्षा को लेकर परिवार और ग्रामीण बेहद चिंतित हैं।
मिथुन बताते हैं कि पत्नी सोनम ने अपने फैसले से घर छोड़ा, लेकिन उनकी छोटी बच्ची के साथ जाना गलत है।
वे कहते हैं—
“मेरी पत्नी अपनी मर्जी से गई है… उसे मैं वापस नहीं लाना चाहता। लेकिन मेरी बच्ची ने क्या गलती की? मुझे सिर्फ अपनी बच्ची चाहिए, वही मेरी दुनिया है।”
घटना को तीन महीने बीत चुके हैं, परंतु अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है। मिथुन कई बार पीलीभीत पुलिस से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम न उठने से वे बेहद दुखी और चिंतित हैं।
मिथुन मीडिया के जरिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि किसी भी तरह उनकी 3 साल की बच्ची सुरक्षित वापस मिल जाए।
उन्होंने कहा—
“मैं एक सामान्य हलवाई हूँ। मेरे पास पैसे नहीं, बस उम्मीद है कि पुलिस और प्रशासन मेरी बच्ची को ढूंढकर मुझे लौटा देंगे।”
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मामले पर त्वरित कार्रवाई करने और बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद करने की मांग की है।
फिलहाल, पिता मिथुन की नजरें हर दरवाजे पर एक ही उम्मीद से टिकी हैं—
कहीं से उनकी मासूम बच्ची की कोई खबर मिल जाए।
मिथुन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैं पुलिस में 10 से 12 बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। और मिथुन ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी से गुजारिश है कि वह हमारे मामले में हमारी मदद करें।
