Home National दिल्ली से लापता हुआ 38 वर्षीय युवक, परिवार में मचा कोहराम

दिल्ली से लापता हुआ 38 वर्षीय युवक, परिवार में मचा कोहराम

0

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। साई नगर, मीठापुर, बदरपुर निवासी 38 वर्षीय मो. बक्रुद्दीन पुत्र मो. इस्लाम 21 जुलाई की आधी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच अचानक घर से बिना बताए कहीं चले गए और अब तक वापस नहीं लौटे।

परिवार और रिश्तेदारों ने बक्रुद्दीन की हर संभव तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

हुलिया और अंतिम बार पहने गए कपड़े:

उम्र: 38 वर्ष

लंबाई: 5 फीट 3 इंच

रंग: सावला

शरीर: मध्यम

चेहरा: गोल

कपड़े: काले रंग की टी-शर्ट, नीला लोअर

पैरों में: चप्पल

मानसिक स्थिति: सामान्य

शिकायतकर्ता मो. सज्जाद (भाई) ने पुलिस को बताया कि बक्रुद्दीन की दिमागी हालत पूरी तरह ठीक है और अचानक लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है।

पुलिस में गुमशुदगी दर्ज
सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल बलबीर सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और मामले की जांच HC राजेश (नं. 413/SE, को सौंपी गई है। परिवार को रिपोर्ट की एक कॉपी भी उपलब्ध कराई गई है और युवक की तलाश जारी है।

परिवार में मातम
साई नगर, मीठापुर की गली नंबर-1 में परिवार और पड़ोसियों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग युवक की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं।

पुलिस की अपील
यदि किसी को मो. बक्रुद्दीन के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या जैतपुर पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

राजधानी दिल्ली में लगातार लापता होने की घटनाएं सवाल खड़े कर रही हैं। ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई और जनता की सजगता ही गुमशुदा लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कर सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version