दिल्ली में मजदूरी करने आई कौशांबी की 18 वर्षीय युवती के साथ ठेकेदार की दरिंदगी बेनकाब
दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर स्थित जे जे कॉलोनी में कौशांबी की एक 18 वर्षीय युवती के साथ ठेकेदार द्वारा शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता पुष्पा देवी, निवासी थाना इटावा (कौशांबी), ने ठेकेदार राजेश कुमार पर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती करने, मारपीट, पैसे हड़पने और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
छह महीने की पहचान, तीन महीने साथ रखा… फिर दो बार जबरदस्ती करने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, करीब छह माह पहले पुष्पा की पहचान राजेश से हुई थी। राजेश (उम्र 30 वर्ष), मूल रूप से बहराइच जिले के भगुनियापुर गांव का रहने वाला है और वर्तमान में सिकंदराबाद के सिकेड़ा इलाके में मार्बल का ठेका चलाता है।
पीड़िता का आरोप है कि राजेश ने शादी का भरोसा देकर उसे तीन महीने तक साथ रखा और दो बार उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट की और घर से भगा दिया।
“मैं शादीशुदा हूं… छह बच्चे हैं”—सच्चाई सामने आई तो बदला चेहरा
पुष्पा के अनुसार जब उसने शादी की बात की तो राजेश ने साफ कहा कि वह पहले से विवाहित है और उसके छह बच्चे हैं। इसके बाद वह उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।
किन्नर के घर भी रखा… विवाद के बाद भगा दिया
पुष्पा ने बताया कि सितंबर 2024 में राजेश उसे सिकंदराबाद ले गया, जहां एक किन्नर भी उनके साथ रहती थी। कुछ दिन वहीं रखा और फिर विवाद होने पर उसे वहां से भी निकाल दिया।
₹80,000 भी ले लिए… पैसे मांगे तो गुंडे बुलाकर धमकाया
पीड़िता के मुताबिक, राजेश ने उससे करीब 80 हजार रुपये ले लिए थे। जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने गुंडे बुलाकर मारपीट की कोशिश की और धमकी दी कि “तुझे आनंद विहार में पिटवा दूंगा।”
पुष्पा का कहना है कि आरोपी ने न सिर्फ उसके साथ गलत हरकतें कीं, बल्कि कई अन्य लोगों से भी इसी तरह ठगी की है।
“मैं पढ़ी-लिखी नहीं… कानूनी जानकारी नहीं, इसलिए मीडिया का सहारा लिया”
पुष्पा ने बताया कि उसके पास न कानूनी प्रक्रिया की जानकारी है और न ही इतना पैसा कि किसी वकील या पुलिस के चक्कर लगा सके। इसी कारण उसने मीडिया से मदद की अपील की है।
उसने यह भी कहा कि अब उसका मालिक “साहब बाबू” भी उसे काम पर रखने को तैयार नहीं क्योंकि किसी ने उसे राजेश के बारे में गलत जानकारी दे दी।
थाने में शिकायत दर्ज, आरोपी फरार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी राजेश कुमार फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
मजदूर महिलाएं अक्सर फंसती हैं ऐसे जाल में
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि मजदूरी करने आने वाली महिलाओं को कई ठेकेदार नौकरी और शादी का झांसा देकर शोषण करते हैं।
