Home National बस्ती में जमीन विवाद से उपजा गंभीर मामला, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे...

बस्ती में जमीन विवाद से उपजा गंभीर मामला, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए मारपीट और दुष्कर्म के आरोप

0

बस्ती, 26 सितंबर 2025।
जनपद बस्ती के थाना दुबौलिया क्षेत्र के ग्राम नानकार में जमीन और रास्ते के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस और उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर एक-दूसरे पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, लज्जा भंग और दुष्कर्म तक के गंभीर आरोप लगाए हैं।

आवेदक का आरोप:
ग्राम नानकार निवासी तुलसीराम प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोप लगाया कि 1 अक्टूबर 2023 को उसकी पत्नी पूनम नहर पर शौच के लिए गई थी, तभी गांव के हृदयराम की पत्नी प्रियंका, गोलू और विजय (पुत्र रामदयाल) ने घेरकर मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर सुनकर हृदयराम और रामदयाल पहुंचे और कथित रूप से पूनम को पुलिया के नीचे ले जाकर गलत काम किया। विरोध करने पर हृदयराम ने लाठी से वार किया जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई।

जांचकर्ता का बयान:
इस प्रकरण की जांच कर रहे उपनिरीक्षक चतुर्भुज पाठक ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही रास्ते को लेकर विवाद है। इसी मामले में 2 मार्च 2023 को झगड़ा हुआ था, जिस पर थाना दुबौलिया में मुकदमा दर्ज किया गया था (धारा 323/504/506 बाद में बढ़ाकर 325 IPC)। अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल हो चुका है।

दूसरे पक्ष का आरोप:
इसी बीच हृदयराम की पत्नी गायत्री देवी ने भी शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि 30 सितंबर 2023 को तुलसीराम, उसकी पत्नी पूनम और अन्य लोग उनके घर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि पूनम ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और साड़ी व ब्लाउज फाड़कर उसकी लज्जा भंग की। गायत्री देवी का कहना है कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया और न ही उसका मेडिकल कराया।

फिलहाल, मामला पुलिस अधीक्षक बस्ती तक पहुंच चुका है और दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version