Home National गुरुग्राम से बड़ी खबर | तीन महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को गर्भपात...

गुरुग्राम से बड़ी खबर | तीन महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को गर्भपात की गोली देने का आरोप, 15 दिन बाद पति फरार — मोतिहारी की निशा ने मीडिया से लगाई इंसाफ की गुहार

0

बिहार/मोतिहारी सिमराहा| विशेष रिपोर्ट

गुरुग्राम सेक्टर–53 में घरेलू काम करने वाली निशा, पत्नी अरविंद गुप्ता, ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निशा मूलतः बिहार के जिला मोतिहारी, थाना राजेपुर गांव सिमराहा की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि अरविंद से उनका 6 साल पुराना रिश्ता है—जिसमें 3 साल रिलेशनशिप और 3 साल शादी को हो चुके हैं। निशा और अरविंद ने मंदिर में लव मैरिज की थी।

निशा ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद भी अरविंद ने कभी उन्हें ससुराल नहीं ले गया। जब भी वह पूछती थीं, अरविंद कहता था कि उसके माता-पिता उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे। इसी बीच निशा 3 से साढ़े 3 महीने की गर्भवती हुईं, लेकिन उनका कहना है कि अरविंद ने उन्हें ताकत की दवा बताकर गर्भपात कराने वाली गोली दे दी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका बच्चा गिर गया। इस घटना के लगभग 15 दिन बाद अरविंद उन्हें छोड़कर भाग गया और अपने गांव मोतिहारी चला गया।

पति के गायब होने पर निशा अपने पति को ढूंढते–ढूंढते मोतिहारी स्थित ससुराल पहुँचीं, लेकिन वहां स्थिति और भी खराब मिली। निशा का आरोप है कि उनकी भाभी बबीता देवी, भैया राकेश गुप्ता, सास शांति देवी, देवर ओमप्रकाश, ननद पूजा देवी और ससुर कमलेश गुप्ता ने मिलकर उनके साथ गाली–गलौज, धक्का–मुक्की और मारपीट की और घर से भगा दिया। निशा के अनुसार, ससुराल पक्ष ने उनसे साफ कहा कि उन्हें अरविंद की शादी वहां करानी है जहाँ से ₹5 लाख दहेज मिले। ससुराल वालों ने यह भी कहा कि—
“हमारे बेटे की शादी तुमसे नहीं हुई है, हमें दहेज वाला रिश्ता चाहिए।”

निशा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि अरविंद अब किसी और लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने गुरुग्राम और मोतिहारी दोनों जगह थाने में आवेदन दिया, और मामला अदालत में भी चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। निशा का कहना है कि वह अकेली हैं, बेसहारा हैं, और लंबे समय से न्याय के इंतज़ार में हैं।

निशा ने मीडिया में भावुक अपील करते हुए कहा कि—
“मैंने अरविंद से सच्चा प्यार किया, उसके साथ जीवन बिताने के सपने देखे। मैं चाहती हूँ कि वह किसी और से शादी न करे। हम पति–पत्नी की तरह साथ रहना चाहते हैं। लेकिन वह दहेज के लालच में और अपने परिवार के कहने पर ऐसा कर रहा है। मेरा कोई नहीं है, मैं बिल्कुल अकेली हूँ। मुझे न्याय चाहिए।”

निशा ने पुलिस और प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनके मामले में जल्द कार्रवाई हो, उन्हें सुरक्षा मिले और उनके पति को दूसरी शादी करने से रोका जाए। पीड़िता का कहना है कि अगर समय रहते न्याय नहीं मिला, तो उनके जीवन पर बड़ा संकट आ सकता है।

यदि आप चाहें, मैं इस खबर को स्थानीय संस्करण, डिजिटल पोर्टल या टीवी स्क्रिप्ट के रूप में भी तैयार कर सकती हूँ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version