Thursday, December 5, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalडीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर जी. के. सिंह के निर्देशन में स्वच्छता...

डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर जी. के. सिंह के निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज दिनांक 19.09.2024 को डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर जी. के. सिंह के निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सोहन आर्य ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 17.09. 2024 से 02.10.2024 तक निरंतर रूप से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता रैली, डोर टू डोर कैंपेन, नुक्कड़ नाटक इत्यादि के माध्यम से जनता को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया जाएगा । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी. के. सिंह ने समस्त प्राध्यापकों , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को कहा कि स्वच्छ सदन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है अतः हम सभी को स्वयं एवं अपने समीपवर्ती स्थल को सर्वदा स्वच्छ रखना चाहिए। जिनकी जयंती से पूर्व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ऐसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी ऐसे ही स्वच्छ भारत की संकल्पना करते हुए स्वच्छता को स्वतंत्रता के तुल्य कहा था। आपने कहा कि ना हम स्वयं गंदगी करेंगे ना किसी को गंदगी करने देंगे ।यह शुरुआत हम सर्वप्रथम महाविद्यालय से एवं अपने परिवार से करेंगे। सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखें । साथ ही बरसात काल में फैलने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु स्वच्छता के महत्व को प्रतिपादित किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक शिक्षणेतर कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में कल्पना, कीर्ति, प्रियांशी, कोमल, अरुण, कृष्ण बंसल, पुनीत शर्मा, रोहित उपस्थित रहे।

ई खबर मीडिया के लिए गगन कुमार की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments