Saturday, December 7, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalकलकत्ता जूनियर डाक्टर हत्या की संजीव घोष और थाने का एस.एच.ओ. गिरफ्तार...

कलकत्ता जूनियर डाक्टर हत्या की संजीव घोष और थाने का एस.एच.ओ. गिरफ्तार श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर मे

कलकत्ता आर०जी०कर मेडिकल कालेज की जूनियर डाक्टर की हत्या और रेप में प्रो० संजीव घोष और थाने का एस.एच.ओ. अभिजीत मण्डल को सी.बी.आई. ने गिरफ्तार किया सबूतो के साथ छेडखानी करना, सबूत मिटाना, कलकत्ता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाया गया। माननीय उच्च न्यायलय हाईकोर्ट म०प्र० जबलपुर ने आदेशित किया प्रशासन और स्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ. को एक प्राइवेट हास्पिटल श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर शहडोल म०प्र० में है। उस हास्पिटल में कई हत्यायें हुई मरीजो की, डिलेवरी केश के कारण कई महिलाओं की मौते हुई और डायलिसिस के कारण भी कई मौते हुई माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश किया कि उस प्राइवेट हास्पिटल की जांच की जाये शहडोल प्रशासन स्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ. एम.एस.सागर, डॉ० ए०के०लाल, डॉ० वाई०के० पासवान, डॉ० हीरालाल शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता, इन सब लोगो की टीम बनी जांच करने की, डायलिसिस गणेश कुशवाहा करता रहा उसके पास कोई डिग्री नही रही, डायलिसिस करने का कोई ज्ञान भी नही रहा, गणेश कुशवाहा के कारण कई मरीजो की जान चली गई स्वास्थ्य चिकित्सालय और पुलिस प्रशासन ने ईमानदारी निष्पक्ष जांच नही की लीपापोती कर दी, स्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ. एम.एस.सागर अपने स्टाप गोपीलाल की डिग्री लगाकर झूठी रिपोर्ट बनाकर माननीय उच्च न्यायालय ने झूठी रिपोर्ट झूठा एफीडेविट जाकर पेश किया, श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर के पूरे सबूत नष्ट किये सी.सी. कैमरे की रिकार्डिंग नही निकाले मोबाइल काल डिटेल नही निकाले पूरे डाकूमेन्ट रजिस्टर कागज जप्त नही किये जो शिकायतकर्ता माननीय उच्च न्यायलय में याचिका लगाया उनका न कोई कथन एवं बयान नही हुआ, और शिकायतकर्ता के पास वीडियो रही उसमें गोपीलाल बोल रहा है कि मै श्रीराम हास्पिटल में काम करना 2021 से चालू किया हूं अपने मुंह से चार बार बोला है प्रशासन व स्वास्थ्य चिकित्सालय शिकायतकर्ता की बात नजरअंदाज कर दिये उनकी बात नही सुने श्रीराम हास्पिटल का प्रबंधक विजय द्विवेदी और गणेश कुशवाहा दोनो का पुलिस प्रशासन दिसंबर 2020 को बयान लिया गोपीलाल का बयान उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता सितंबर 2021 को ले रही है 09 महीने के बाद प्रशासन स्वास्थ्य चिकित्सालय ये कही भी ईमानदारी से जांच नही करते है सबूतो के साथ छेडखानी करेगें सबूत नष्ट करेगें हत्यारो को बचाने की कोशिश करेगें कलकत्ता आर०जी० कर हास्पिटल मेडिकल कालेज का सबूत नष्ट किये अधिकारियों ने तब सी०बी०आई० ने इन दोनो को गिरफ्तार किया संदीब घोष और एस.एच.ओ. अभिजीत मण्डल को शहडोल प्रशासन स्वास्थ्य चिकित्सालय और भ्रष्ट अधिकारी इन लोगो के ऊपर कानून का शिकंजा कसना चाहिये सी.बी.आई. को इन लोगो को भी गिरफ्तार करके जेल हवालात में डालना चाहिये, एम.एस.सागर सी.एम.ओ. डॉ० ए०के०लाल, डॉ० वाई० के० पासवान, डॉ० हीरालाल शुक्ला, उपपुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता शिकायतकर्ता ने सी.बी.आई. को भी लेटर लिखा है, शहडोल संभाग में भ्रष्ट अधिकारी फलफूल रहे है। इनकी जडे काटना बहुत जरूरी है डॉ० एस०सी०त्रिपाठी स्वास्थ्य चिकित्सालय शहडोल पूर्व में सी.एम.ओ. रहा, श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर हास्पिटल का प्रबंधक विजय द्विवेदी का डॉ० एस०सी० त्रिपाठी मामा है, इसलिये उस हास्पिटल में कार्यवाही नही हुई और एफ.आई.आर. भी दर्ज नही हुई।

शिकायतकर्ता :
राजेश कुमार
शहडोल म०प्र०

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments