“डर के साये में जी रही है विधवा महिला और उसके बच्चे, प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप”
मीडिया संवाददाता: कंचन | मनेर, पटना
पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अवैध शराब कारोबारियों ने एक विधवा महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट, लूटपाट और बेइज्जती की। घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है और न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।
पीड़िता कैलाशी देवी, पत्नी स्वर्गीय श्याम यादव, निवासी मारूगंज पत्थर घाट, थाना मालसलामी, पटना सिटी, ने इस संबंध में वरिष्ठ आरक्षी अधीक्षक (एसएसपी) पटना को एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बेटी की मेहनत से चल रही थी किराना दुकान
कैलाशी देवी ने बताया कि उनकी बेटी बबीता देवी, पत्नी स्व. राजू यादव, अपने छोटे बच्चों — सौरभ और गौरी — के साथ मनेर थाना क्षेत्र के टाटा कॉलोनी में रहती है। पति की मृत्यु के बाद उसने अपने परिवार का गुजारा करने के लिए घर में ही किराना दुकान शुरू की थी, जिससे किसी तरह बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च चलता था।
लेकिन इलाके के कुछ अवैध शराब कारोबारी लंबे समय से बबीता को परेशान कर रहे थे।
अवैध शराब रखने की साजिश
पीड़िता के अनुसार, स्थानीय निवासी गंगा सागर राय, उनके बेटे भिरू राय, पत्नी बलकेशिया देवी, बहू अनिता देवी और बेटी रिंकू देवी पर अवैध शराब कारोबार में शामिल होने का आरोप है।
इन लोगों ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए बबीता देवी के घर में जबरन शराब की पेटियाँ रख दीं, ताकि पकड़े जाने पर आरोप उस पर लगे।
जब बबीता को इस बात की जानकारी हुई, तो उसने तुरंत मनेर थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध शराब बरामद की, लेकिन बाद में आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
घर और दुकान लूटने की वारदात
घटना 31 अक्टूबर 2025 की है। उस दिन बबीता देवी अपने बच्चों के साथ बाजार गई हुई थी, तभी आरोपी गंगा सागर राय, भिरू राय, अनिता देवी, बलकेशिया देवी और रिंकू देवी उसके घर पहुंचे।
पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने घर का ताला तोड़ दिया और किराना दुकान तथा घर में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, जेवर और सामान लूट लिया।
जब बबीता घर लौटी, तो उन्होंने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह बबीता की जान बच सकी।
बेहोश हालत में अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलने पर कैलाशी देवी मौके पर पहुंचीं और बेटी को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
फिलहाल, बबीता देवी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कैलाशी देवी ने आरोप लगाया कि घटना के बाद भी मनेर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
“हमने कई बार थाने में आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हमारी बेटी को इंसाफ चाहिए।
जिन लोगों ने एक अकेली औरत को मारा, लूटा और बेइज्जत किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
— कैलाशी देवी, पीड़िता
छठ पूजा के दौरान दी वारदात को अंजाम
कैलाशी देवी ने बताया कि जब बबीता देवी छठ पूजा के लिए मायके गई हुई थी, तब आरोपियों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा सागर राय और उसका परिवार पहले से ही अवैध शराब के कारोबार में सक्रिय है, लेकिन पुलिस अब तक मूकदर्शक बनी हुई है।
डर के साये में जी रहा परिवार, बच्चों की पढ़ाई ठप
घटना के बाद से बबीता देवी और उसका परिवार भयभीत है।
पीड़िता अब घर जाने से डरती है, और बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह से बंद हो चुकी है।
“हम अब अपने ही घर में सुरक्षित नहीं हैं। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि अगर केस किया तो जान से मार देंगे।”
— बबीता देवी, पीड़िता की बेटी
एसएसपी से न्याय की गुहार
कैलाशी देवी और उनकी बेटी ने एसएसपी पटना से अपील की है कि आरोपी परिवार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, और उन्हें सुरक्षा के साथ न्याय दिलाया जाए।
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि अगर इस तरह की घटनाओं पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों का हौसला और बढ़ेगा।
—