दिल्ली।
राजधानी दिल्ली से एक बेहद भावनात्मक मामला सामने आया है। बिहार की रहने वाली रीमा देवी इस समय नौ महीने की गर्भवती हैं और अपने गर्भ के अंतिम दिनों में अकेले संघर्ष कर रही हैं। रीमा देवी का कहना है कि दीपावली के दिन उनका पति राजा महतो उन्हें छोड़कर चला गया और तब से आज तक उनकी कोई खबर नहीं है।
पहले पति ने 5 साल पहले छोड़ा, तीन बच्चों की जिम्मेदारी
रीमा देवी बताती हैं कि उनके पहले पति बच्चन राम ने उन्हें करीब 5 साल पहले छोड़ दिया था। उस रिश्ते से उनके तीन बच्चे हैं — जिनमें से एक बच्चा अपने पिता के पास रहता है, जबकि दो बच्चे रीमा देवी के मायके में नाना-नानी के पास रह रहे हैं।
पति के छोड़ने के बाद रीमा देवी ने दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी शुरू की थी ताकि अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें।
राजा महतो से हुई पहचान, फिर मंदिर में शादी
नौकरी के दौरान रीमा देवी की मुलाकात झारखंड निवासी राजा महतो से हुई। दोनों के बीच करीब दो साल तक बातचीत और साथ रहना चलता रहा। रीमा देवी का कहना है कि राजा महतो ने उनसे मंदिर में शादी की थी और पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगा।
लेकिन जब रीमा देवी गर्भवती हुईं, तो राजा महतो का व्यवहार बदल गया। रीमा बताती हैं — “गर्भ ठहरने के बाद राजा मुझसे बात करना कम करने लगा। फिर दीपावली के दिन मुझे अकेला छोड़कर चला गया।”
“फोन बंद कर देता है, कहता है — मैं तुम्हें नहीं जानता”
रीमा देवी का कहना है कि जब भी वे राजा महतो को फोन करती हैं, तो वह फोन बंद कर देता है। कभी फोन उठाने पर भी कहता है — “मैं तुम्हें नहीं जानता, जो करना है कर लो।”
रीमा का आरोप है कि जाने से पहले राजा महतो ने उनके मोबाइल से सभी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए, ताकि कोई सबूत न बचे।
मदद की गुहार — “मेरा बच्चा कभी भी जन्म ले सकता है”
वर्तमान में रीमा देवी दिल्ली में अकेली हैं। वे कहती हैं —
“मैं 9 महीने की गर्भवती हूं, मेरा बच्चा कभी भी जन्म ले सकता है। मेरे पास कोई नहीं है जो मेरी देखभाल करे। मैं सरकार, प्रशासन और मीडिया से अपील करती हूं कि राजा महतो को ढूंढकर मुझसे न्याय दिलाया जाए।”
रीमा देवी ने राजा महतो का मोबाइल नंबर भी साझा किया है — 9142463580, और प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस नंबर को ट्रेस कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
(रीमा देवी की अपील — “कृपया मेरी मदद करें, मेरा बच्चा और मैं दोनों खतरे में हैं”)
