Home National ग्राम देवलापुर में घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़ — सास-ससुर ने...

ग्राम देवलापुर में घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़ — सास-ससुर ने बहू को पीटा, ससुर पर गलत संबंध बनाने का आरोप

0

देवलापुर:
ग्राम देवलापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां की रहने वाली रोहिणी गौर ने अपने ससुर बद्रीप्रसाद पर गलत नीयत से संबंध बनाने की कोशिश का आरोप लगाया है। जब उसने इसका विरोध किया तो सास-ससुर ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना का विवरण

पीड़िता रोहिणी गौर ने बताया कि वह अपने पति रंजीत गौर और दो बच्चों के साथ अलग घर में रहती है, जबकि उसके सास-ससुर बद्रीप्रसाद और हरिबाई पास में ही रहते हैं।
27 अक्टूबर 2025 को ससुर बद्रीप्रसाद ने घर में घुसकर उस पर गलत हरकत करने की कोशिश की। जब रोहिणी ने विरोध किया तो उसने उसका हाथ पकड़ लिया और मुंह दबाकर धमकी दी कि “अगर चिल्लाई तो बहुत मारूंगा।”

रोहिणी के मुताबिक, जब उसने विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की तो बद्रीप्रसाद ने लकड़ी से उस पर वार कर दिया। इसके बाद सास हरिबाई भी वहां पहुंच गई और बहू को पीटने लगी। दोनों ने मिलकर डंडों, मुक्कों और हाथों से हमला किया।

गंभीर चोटें और अस्पताल में भर्ती

इस हमले में रोहिणी के हाथ, पैर, कंधे, कमर और सिर पर गंभीर चोटें आईं। एक हाथ टूट गया और कई जगह सूजन व अंदरूनी चोटें आईं। घायल हालत में उसे उसके पति रंजीत गौर ने बेगमगंज अस्पताल में भर्ती करवाया।

धमकियाँ और प्रशासनिक उदासीनता

पीड़िता और उसके पति का आरोप है कि सास-ससुर लगातार धमकी दे रहे हैं —>“अगर थाने रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देंगे।”

रंजीत गौर ने बताया कि उसने इस घटना की जानकारी थाने, SDOP, SP और TI तक दी, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।

“हम डर के साए में जी रहे हैं। मेरी पत्नी के साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो,” — पीड़ित पति का कहना।

पीड़िता का बयान

“27 अक्टूबर को मेरे ससुर ने मेरे साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। जब मैंने विरोध किया, तब से वे मुझे धमकाने और मारने की कोशिश कर रहे हैं।” — रोहिणी गौर, पीड़िता

न्याय की मांग

पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से न्याय की गुहार लगाई है और सास-ससुर की गिरफ्तारी की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version