Home National सोनीपत में महिला पर हमला: मोहल्ले की सुषमा और उसके साथियों पर...

सोनीपत में महिला पर हमला: मोहल्ले की सुषमा और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप, कुत्तों के विवाद से भड़की हिंसा – पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

0

सोनीपत (हरियाणा)।
थाना सीधी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले में कुत्तों को लेकर हुआ विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। पीड़िता चंद्रावती पत्नी दीपक गुप्ता ने मोहल्ले की ही एक महिला सुषमा और उसके साथियों पर मारपीट कर घायल करने का गंभीर आरोप लगाया है।

घटना 31 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे की है। चंद्रावती ने बताया कि वह अपने पति दीपक गुप्ता के साथ सब्जी मंडी जा रही थीं। जब वे अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी मोहल्ले की महिला सुषमा के 5–6 पालतू कुत्ते अचानक सड़क पर आकर भौंकने और दौड़ने लगे।

चंद्रावती के अनुसार,

“कुत्ते हमारे ऊपर टूटने को थे, तो मेरे पति ने बाइक से हल्की सी लात मारी ताकि कुत्ता हट जाए। मैं डंडा लेकर उतरी ताकि उन्हें भगाया जा सके। तभी सुषमा घर से बाहर आई और गालियां देने लगी।”

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद सुषमा ने अपने पांच लड़कों और कुछ अन्य लोगों को बुलाकर उन पर हमला करवा दिया।

“उन्होंने मेरे हाथ से डंडा छीन लिया और मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की। मेरे मुंह, पेट और छाती पर लात-घूंसे मारे गए। मैं गिर गई लेकिन किसी ने छुड़ाने की कोशिश नहीं की,” – चंद्रावती ने बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि जब भी मोहल्ले में सुषमा के कुत्ते भौंकते हैं या किसी पर हमला करते हैं, तो वह कभी बाहर नहीं आतीं। लेकिन जब कोई उन्हें भगाने की कोशिश करता है, तब वह बाहर आकर झगड़ा करती हैं और लोगों से भिड़ जाती हैं।

मारपीट के बाद चंद्रावती ने थाना सीधी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

“मैंने पुलिस को पूरी बात बताई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा सुषमा मुझे धमकी दे रही है कि अगर फिर शिकायत की तो घर से उठा लेगी,” – चंद्रावती का आरोप।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुषमा के कुत्तों से कई बार मोहल्ले के बच्चे और बुजुर्ग घायल हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।

मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग डर के मारे सुषमा के घर के पास से निकलने से कतराते हैं।

पीड़िता चंद्रावती ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

“हम चाहते हैं कि पुलिस सुषमा और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ताकि कोई और महिला इस तरह की हिंसा का शिकार न बने।”

(रिपोर्ट – ई खबर संवाददाता, कंचन सोनीपत, हरियाणा)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version