Home National बेंगलुरु से तीन मासूमों संग लापता हुई पत्नी, लेबर पति की गुहार—चचेरे...

बेंगलुरु से तीन मासूमों संग लापता हुई पत्नी, लेबर पति की गुहार—चचेरे भाई पर शक, पुलिस-प्रशासन से मदद की अपील

0

ईखबर | बिहार/बेंगलुरु
बिहार के अररिया जिले के रहने वाले एक मजदूर की दुनिया उस वक्त उजड़ गई, जब उसकी पत्नी तीन मासूम बच्चों को लेकर अचानक रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। पीड़ित पति गौतम मंडल (30 वर्ष), पिता अनिल मंडल, इन दिनों इंसाफ और अपने परिवार की वापसी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

गौतम मंडल ने बताया कि 21 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे उनकी पत्नी सुधा देवी (28 वर्ष) उनके तीन बच्चों—आर्यन (6 वर्ष), आलिया कुमारी (5 वर्ष) और सूर्यांश (3 वर्ष)—को लेकर बेंगलुरु के जिगली इलाके से अचानक लापता हो गई। उस समय गौतम ड्यूटी पर थे और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनकी मासिक आमदनी महज 10 हजार रुपये के आसपास है।
पीड़ित पति के अनुसार, उनकी शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। दो साल पहले रोज़गार की तलाश में वे पत्नी और बच्चों के साथ बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे। वहीं पास में उनका जीजा भी रहता था। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन हाल ही में पत्नी ने एक निजी कंपनी में काम ज्वाइन किया। इसी दौरान परिवार के ही चचेरे भाई गोलू कुमार (पत्नी के चाचा का बेटा) से उसकी नजदीकियां बढ़ने लगीं।

गौतम मंडल का आरोप है कि पत्नी के अचानक गायब होने के पीछे गोलू कुमार की भूमिका हो सकती है। उन्हें शक है कि वही पत्नी को बहला-फुसलाकर बच्चों समेत अपने साथ ले गया है। सबसे बड़ी चिंता तीन मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर है, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

गौतम कहते हैं, “मैं सिर्फ मजदूर हूं, लेकिन मेरा परिवार ही मेरी सारी दुनिया है। मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी और बच्चे सुरक्षित लौट आएं। अगर कोई साजिश है तो उसकी सच्चाई सामने आए और दोषी पर कार्रवाई हो।”
पीड़ित पति ने मीडिया, पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। उनका कहना है कि सच चाहे जो भी हो, वह सामने आना चाहिए—दूध का दूध और पानी का पानी हो।

फिलहाल पत्नी और बच्चों की कोई खबर नहीं है, जिससे परिवार गहरे सदमे और भय में जी रहा है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version