मसौढ़ी (जहानाबाद)।
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कडौना गांव सलेमपुर निवासी आभा देवी ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि गोलकपुर (पोस्ट अहमदाबाद, थाना काकूपट्टी, जिला जहानाबाद) निवासी लाल बाबू यादव और उनके सहयोगी लगातार उन्हें तथा उनके दो बेटों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
आभा देवी के अनुसार, 16 अक्टूबर 2025 को आरोपी लाल बाबू यादव अपने साथियों के साथ मसौढ़ी गुमरी के पास सड़क के दक्षिणी किनारे उनसे मिले और जबरन जमीन अपने नाम करने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर उन्हें और उनके बेटों को जान से मारने की धमकी दी गई।
पति की हत्या के बाद से जारी है उत्पीड़न
आभा देवी ने बताया कि उनके पति अखिलेश कुमार की 3 मई 2015 को संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। उनका शव पटना रेलवे लाइन के पास मिला था। इस घटना के बाद भी आरोपी लगातार उन्हें धमकाते रहे और उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश करते रहे।
कई बार थाने में की शिकायत, लेकिन नहीं हो रही सुनवाई
आभा देवी ने बताया कि वह इस मामले में कई बार मसौढ़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल सका है।
उन्होंने जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें और उनके परिवार को किसी भी समय गंभीर नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
