सीतामढ़ी।
सीतामढ़ी जिले के वार्ड संख्या 20, गांव खड़का के लोग इन दिनों जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के निवासी अभिषेक कुमार ने इस गंभीर समस्या को उठाते हुए बताया कि नाला निर्माण न होने के कारण गली में हर समय पानी भरा रहता है।
आवागमन ठप, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक़्क़त होती है। वहीं, महिलाएँ और बुज़ुर्ग सुरक्षित ढंग से बाहर निकल भी नहीं पा रहे हैं। कई घरों के सामने गंदा पानी जमा है, जिससे बदबू और गंदगी फैल रही है। इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई
अभिषेक कुमार ने कहा कि वे इस विषय को लेकर कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई। यहां तक कि जब वे वार्ड कार्यालय पहुंचे तो उनकी बात को नज़रअंदाज़ कर दिया गया और उन्हें भगा दिया गया। इससे ग्रामीणों में नाराज़गी है।
गांव में स्वास्थ्य संकट का खतरा
गांव खड़का के लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह जलभराव और भी खतरनाक हो सकता है। गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द नाला निर्माण कराने की मांग की है।
अभिषेक कुमार ने जलभराव की स्थिति का वीडियो और फोटो भी साझा किया है, जिससे साफ दिखाई देता है कि समस्या विकराल रूप ले चुकी है।