Home National राजस्थान की नवविवाहिता रहस्यमयी तरीके से लापता

राजस्थान की नवविवाहिता रहस्यमयी तरीके से लापता

0

पति ने लगाई इंसाफ की गुहार, पर थाना नहीं कर रहा कार्रवाई

अलवर जिले के औजला गांव (राज हसन विवाह क्षेत्र) की 19 वर्षीय सपना बीते 6 दिसंबर से रहस्यमयी रूप से लापता है। सपना की शादी करीब ढाई साल पहले बिहार निवासी अमित कुमार सिंह से हुई थी। परिवार और पति का आरोप है कि सपना को बहला-फुसलाकर ले जाया गया और स्थानीय पुलिस अभी तक ठोस कदम नहीं उठा रही है।

घटना की जानकारी देते हुए पति अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी सपना का संपर्क अचानक टूट गया। परिवार का आरोप है कि सपना को हरदोई (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले शुभम (शिवम) नामक युवक और उसके परिजनों — भइया अमरिश व बड़ा भाई तुताराम — ने मिलकर बहलाकर ले जाया है। अमित का यह भी कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के लिए वे लगातार थाना घूमे, पर 15 तारीख तक थाने में चक्कर काटने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही एफआईआर दर्ज की गई।

अमित कुमार सिंह ने कहा, “मेरी पत्नी सपना मात्र 19 साल की है। मुझे पूरा भरोसा है कि उसे बहला-फुसलाकर घर से ले जाया गया है। हमने थाना को कई बार सूचना दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शुभम के भाई-बहनों — जिनमें शुरानी (बहन-इन-लॉ) का भी नाम है — ने मिलकर यह किया है और मुझे धमकी भी दी गई। सपना कुछ आभूषण व पैसा साथ लेकर चली गई थी, और परिवार को सूचना है कि वह हारदोई (उ.प्र.) जा सकती है।”

पक्षकारों की मांग:
परिवार ने प्रशासन, पुलिस और आम जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति सपना के बारे में कोई सूचना रखता हो वह तुरंत नजदीकी थाना या सीधे परिवार से संपर्क करे। परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से इस खबर व वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करने का अनुरोध किया है ताकि सपना जल्द मिल सके और परिवार को न्याय मिल सके।

पुलिस का बयान
(रिपोर्टर के पास पुलिस का आधिकारिक बयान अभी उपलब्ध नहीं है।) अमित ने बार-बार थाने का किस्सा बताया है और कहा कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई — अगर पुलिस की ओर से कोई औपचारिक कार्यवाही हुई है तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

पता एवं संपर्क:
घटनास्थल — औजला गांव, अलवर। मामले की जानकारी या किसी भी सुराग के लिए कृपया नजदीकी थाना या परिवार से संपर्क करें।

सूचना देने हेतु संपर्क नंबर:
8871022710

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version