सीतामढ़ी। (राजोपट्टी थाना क्षेत्र) — जिले के राजोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाचोपही वार्ड संख्या 15 से एक 12वीं कक्षा के छात्र नीतिश कुमार (पुत्र- राम कृपणी मंडल, आयु 17 वर्ष) रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है।
परिजनों के अनुसार, घटना 11 सितंबर की दोपहर लगभग 2 बजे की है। नीतिश घर से कुछ सामान लेने की ज़िद पर निकला था लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन और रिश्तेदारों के यहां पता करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
लापता छात्र की मां राधा देवी (आयु 47 वर्ष) ने थाने में लिखित आवेदन देकर बेटे के अपहरण या किसी अनहोनी की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि नीतिश पढ़ाई में मेधावी था और अचानक ग़ायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मां की हालत रो-रोकर खराब है जबकि पिता ने पुलिस प्रशासन से बेटे की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और नीतिश की तलाश में टीम गठित की गई है। स्थानीय लोग भी सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर और जानकारी साझा कर खोजबीन में लगे हैं।