Home National रोहिणी सेक्टर-9 में सनसनी — अकेली महिला को परेशान करने वाले युवकों...

रोहिणी सेक्टर-9 में सनसनी — अकेली महिला को परेशान करने वाले युवकों पर गंभीर आरोप, “बाइक से एक्सीडेंट करवाने की साजिश”

0

नई दिल्ली (प्रशांत विहार):
राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-9 स्थित पेयापुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने स्थानीय युवकों पर परेशान करने और जानबूझकर एक्सीडेंट करवाने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया।

पीड़िता सुनीता देवी, पत्नी दयानंद शर्मा (आयु लगभग 40 वर्ष), जो प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में किराए पर अकेली रहती हैं, ने बताया कि वह आज सुबह बैंक जाने के लिए घर से निकली थीं। तभी गली के दो युवक बाइक पर आए और जानबूझकर उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की।

सुनीता देवी ने बताया,

“दो लड़के बाइक पर थे, उन्होंने मुझे देखकर रफ्तार बढ़ाई, जैसे टकराने का इरादा हो। मैं डरकर सड़क किनारे पड़ा पत्थर उठाया और उन्हें भगाया। थोड़ी देर बाद जब मैंने अपनी मम्मी को बुलाया तो वे फिर लौटे और धमकाने लगे।”

पीड़िता का कहना है कि इस हरकत में मां-बेटा दोनों शामिल हैं जो उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। महिला ने बताया कि उसे इलाके के अन्य लोगों के नाम नहीं पता, परंतु कई लोग मिलकर उसे डराने और परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। थाना प्रशांत विहार पुलिस ने GD No. 002117 में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या उत्पीड़न की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन महिलाएं अक्सर डर के कारण खुलकर सामने नहीं आतीं।

इलाके की एक निवासी ने कहा —

“महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस को गली-गली में गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि ऐसे मनचलों के हौसले पस्त हों।”

सूत्र: सुनीता देवी
स्थान: पेयापुर, सेक्टर-9, रोहिणी, नई दिल्ली

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version