Home National फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी...

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

0

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा मामला

फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम डिठवार में दबंग पड़ोसियों की कथित प्रताड़ना और पुलिस पर गंभीर आरोप ने इलाके में सनसनी मचा दी है। फरियादी पुण्या देवी पत्नी गीतम सिंह ने न्यायालय में धारा 173(4) वीएनएस के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दाखिल कर आरोप लगाया है कि गांव के दबंग पड़ोसी उन्हें परेशान कर रहे हैं और पुलिस ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की कोशिश की है।

फरियादी का आरोप
फरियादी पुष्प देवी का कहना है कि उनके पति गीतम सिंह और परिवार के खिलाफ थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज कराया गया, जो पूरी तरह झूठा और निराधार है। उनका आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाने और पक्षपाती रवैये के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की।

पुलिस की जांच रिपोर्ट में उल्टा दावा
उप निरीक्षक मनोज कुमार नागर की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त प्रार्थना पत्र में लगाए गए आरोप असत्य और निराधार प्रतीत होते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया कि गांव के किसी भी व्यक्ति ने आरोपों की पुष्टि नहीं की। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद यह शिकायत संभवतः प्रतिवादियों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से अदालत में दी गई।

न्यायालय को रिपोर्ट भेजी गई
प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने जांच रिपोर्ट न्यायालय को अग्रेषित की है। न्यायालय अब इस पूरे विवाद और फरियादी द्वारा लगाए गए आरोपों पर आगामी सुनवाई में फैसला करेगा।

ग्राम डिठवार जैसे छोटे गांव में दबंगई, पारिवारिक विवाद और पुलिस की कथित पक्षपात की यह घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। ग्रामीण और न्याय की निगाह अब अदालत की ओर टिकी है कि सच सामने कैसे आता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version