Home National प्रयागराज: शादी के एक साल भी पूरे नहीं हुए… बहू प्रेमी संग...

प्रयागराज: शादी के एक साल भी पूरे नहीं हुए… बहू प्रेमी संग भागी, ससुराल वालों को दहेज केस में फंसाने की धमकी, परिजन बोले- पुलिस कर रही लापरवाही

0

प्रयागराज। जिले के जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र के लाउडर रोड निवासी पुष्पा सिंह ने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उनकी पुत्रवधू अनु सिंह न केवल शादी के कुछ महीनों बाद ही अपने पुराने प्रेमी के संपर्क में आ गई, बल्कि अब प्रेमी संग घर छोड़कर फरार हो चुकी है और ससुरालवालों को दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दे रही है।

शादी के कुछ ही महीनों बाद शुरू हुआ विवाद

पुष्पा सिंह के मुताबिक, उनके बेटे अंकित सिंह की शादी 10 अक्टूबर 2024 को अनु सिंह निवासी हरदुआगांव, जनपद भदोही से मंदिर में कराई गई थी। अनु के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था। उसकी परवरिश उसके मामा राजन सिंह और मामी प्रतिमा सिंह, निवासी ग्राम रामकृपाल बादशाह, जनपद जौनपुर ने की थी।

शादी के शुरुआती एक महीने तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन उसके बाद अनु अपने पुराने परिचित आशीष (निवासी इन्द्रपुरी मलाकराज बैरहना, थाना कीडगंज, प्रयागराज) से मोबाइल नंबर 9554682405 पर लगातार संपर्क में रहने लगी। जब पति और ससुरालवालों ने इसका विरोध किया तो वह झगड़ा करने लगी और दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमे की धमकी देने लगी।

29 सितंबर और 6 अक्टूबर को दो बार भागी

शिकायत के अनुसार, 29 सितंबर की शाम करीब साढ़े पाँच बजे अनु अचानक घर से गायब हो गई। परिजन खोजबीन में जुटे तो अगले दिन उसने पति अंकित को फोन कर बताया कि वह झूंसी में है और साफ कहा कि “मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती, मेरा आधार कार्ड दे दो।”

इसके बाद परिजनों ने अनु के मामा-मामी की मदद से उसे घर वापस लाया। लेकिन 6 अक्टूबर को फिर विवाद हुआ। अनु ने साफ कहा कि वह तभी ससुराल में रहेगी जब उसका प्रेमी आशीष भी वहीं रहेगा। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि “मैं आत्महत्या कर लूंगी और तुम सबको जेल भिजवा दूंगी।”

उसी रात करीब 12 बजे किसी अज्ञात नंबर (8887875271) से कॉल आया। कॉल रिसीव अनु ने ही किया और उसी रात वह दोबारा घर से भाग गई।

फोन पर गाली-गलौज, मामा-मामी ने भी पल्ला झाड़ा

परिजनों ने जब अनु के मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन उठाने वाले ने गाली-गलौज कर कॉल काट दिया। जब मामा-मामी को सूचना दी गई तो पहले उन्होंने मदद का भरोसा दिया, लेकिन बाद में पलटकर कहा कि “आप लोग उसे ढूंढकर लाएं, वरना हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”

परिवार में दहशत, लेकिन पुलिस कार्रवाई से परहेज

पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें पूरा यकीन है कि अनु अपने मामा-मामी की जानकारी में अपने प्रेमी आशीष के साथ कहीं छिपी है। परिजनों को डर है कि यह लोग मिलकर उनके बेटे अंकित और पूरे परिवार को किसी फर्जी मुकदमे में फंसा सकते हैं।

सबसे गंभीर आरोप यह है कि – “अंकित के पास सारे सबूत मौजूद होने के बावजूद पुलिस प्रशासन लड़की के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा और न ही उसे वापस लाने के लिए प्रयास कर रहा है।”

पुष्पा सिंह ने थाना जॉर्जटाउन में तहरीर देकर न्याय और सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version