Home National पीन्या में 12 वर्षीय जिबरीन अंसारी लापता — पिता ने पुलिस से...

पीन्या में 12 वर्षीय जिबरीन अंसारी लापता — पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, अभी तक कोई सुराग नहीं

0

बेंगलुरु | संवाददाता रिपोर्ट | 10 अक्टूबर 2025

पीन्या स्थित SRS, 1st स्टेज से 12 वर्षीय मोहम्मद जिबरीन अंसारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। जिबरीन अंसारी के पिता मोहम्मद रकीबुल अंसारी ने बताया कि उनका बेटा 10 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 9:00 बजे स्कूल के पास, श्री विश्वविद्यालय के सामने बैठा हुआ था और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।

परिवार ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

जिबरीन अंसारी के पिता ने बताया कि उन्होंने थाने और संबंधित अधिकारियों में कई बार आवेदन देकर बेटे की तलाश की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

> “हमने हर जगह आवेदन दे दिया, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। मेरा बच्चा लापता है और अब तक कोई सुराग नहीं मिला। मैं हाथ जोड़कर लोगों से अपील करता हूँ कि अगर किसी को मेरे बेटे के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया हमें बताएं। जिसे जानकारी देने वाला मिलेगा, उसे ₹5,000 का इनाम दिया जाएगा,” — मोहम्मद रकीबुल अंसारी, पिता।

अंतिम बार देखा गया

स्थानीय लोगों के अनुसार, जिबरीन अंसारी 10 अक्टूबर की सुबह स्कूल के सामने बैठा हुआ था।
उसके बाद से उसके पिता और परिवार के प्रयासों के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।

परिवार ने इसे संगठन स्तर का मामला बताते हुए प्रशासन से त्वरित और गंभीर कार्रवाई की मांग की है।

लापता बालक का विवरण

नाम: मोहम्मद जिबरीन अंसारी

उम्र: 12 वर्ष

पिता का नाम: मोहम्मद रकीबुल अंसारी

अंतिम स्थान: SRS, पीन्या, 1st स्टेज

अंतिम बार देखा गया: स्कूल के सामने, सुबह 9:00 बजे

परिवार और स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जिबरीन अंसारी को जल्द से जल्द सुरक्षित घर लौटाया जाए।
साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी बालक के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत सूचना दें, जिससे ₹5,000 का इनाम दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version