लसराय, 8 अक्टूबर: सिमरी थाना क्षेत्र के निवासी अब्बास नदाफ, पुत्र स्वर्गीय करीम नदाफ, ने अपने आवासीय मकान को अवैध रूप से ध्वस्त किए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक (नगर) कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
अब्बास नदाफ ने आरोप लगाया कि फिरोज नदाफ, सतार नदाफ, आलमगीर नदाफ, सफी नदाफ, कलीमुदीन नदाफ, गुड्डू नदाफ सहित कई लोगों ने उनके घर को तोड़ डाला। इस घटना का मुख्य आरोपी मुन्ना नदाफ बताया जा रहा है।
शिकायत में कहा गया है कि मकान तोड़े जाने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
अब्बास नदाफ ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे उच्च अधिकारियों और न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे।