लखनऊ | विशेष रिपोर्ट
लखनऊ में एक बेहद गंभीर और रहस्यमय मामला सामने आया है। सीतापुर जिले के ग्राम भिटौरा, थाना मछरेहटा की रहने वाली 20 वर्षीय चांदनी, जो कि लखनऊ में किराए के मकान में रहती थी, पिछले तीन दिनों से लापता है। परिजन लगातार खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन युवती का अब तक कहीं कोई सुराग नहीं मिला है।
4 अक्टूबर को तबीयत खराब होने पर गई थी अस्पताल—फिर अचानक फोन हुआ स्विच ऑफ
परिजनों के अनुसार दिनांक 4.10.2025, दोपहर 12:30 बजे, चांदनी ने अपनी मां गंगा देवी को फोन कर बताया कि तबीयत खराब है और वह बलरामपुर हॉस्पिटल दवा लेने जा रही है।
कुछ ही देर बाद जब घर वालों ने फोन किया तो चांदनी बोली—
“अस्पताल में बहुत भीड़ है, मैं 4 बजे तक वापस आ जाऊंगी।”
लेकिन शाम 4 बजे जब दोबारा कॉल किया गया तो पहले घंटी गई और फिर मोबाइल पूरी तरह बंद हो गया। इसके बाद परिवार का उससे कोई संपर्क नहीं हो सका।
मां नारायणपुर मॉल से लखनऊ घर पहुंचीं—लेकिन बेटी गायब
चांदनी की मां उस समय अपने मायके नारायणपुर मॉल, लखनऊ में थीं। बेटी से संपर्क टूटने पर वे तुरंत लखनऊ वाले घर पहुँचीं, लेकिन चांदनी वहां नहीं थी।
रिश्तेदारों, अस्पतालों और परिचितों में कई घंटे तलाशने के बावजूद लड़की कहीं नहीं मिली।
पति सूरज कुमार का बयान—“न कोई झगड़ा, न कोई कलह… 2 महीने से गर्भवती है, कुछ भी हो सकता है”
सूरज कुमार (उम्र 22), जो कि ग्राम बिटोरा, सीतापुर के निवासी हैं, ने बताया कि पत्नी से उनका कोई झगड़ा नहीं था।
“हमारी अरेंज मैरिज को 1 साल 3 महीने हुए हैं। न कोई विवाद, न तनाव। मेरी पत्नी 2 महीने से प्रेग्नेंट है… उसकी हालत को जानते हुए उसे अकेला बाहर होना ही हमारे लिए बड़ा खतरा है।”
उन्होंने कहा—
“उसने दवा लेने जाने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद से वह कहीं दिखाई नहीं दी। फोन लगातार बंद है। मैंने हर जगह खोजबीन की है—लेकिन कोई सुराग नहीं। मैं टूट चुका हूं, अब मेरे पास हिम्मत नहीं बची कि अकेले अपनी गर्भवती पत्नी को ढूंढ़ सकूं।”
थाने में गुमशुदगी की शिकायत—लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं
घटना के बाद चांदनी की मां गंगा देवी ने थाना भटिंडा, लखनऊ में तहरीर दी।
सूरज ने भी 7.10.2025 को पूरी घटना की सूचना थाने में दी, लेकिन आरोप है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
चांदनी का हुलिया
नाम: चांदनी
उम्र: 20 वर्ष
लंबाई: 5 फुट 1 इंच
रंग: गोरा
पहनावा: साड़ी
मानसिक स्थिति: सामान्य
मोबाइल: लगातार स्विच ऑफ
गर्भावस्था: 2 माह
परिवार की भावुक अपील
सूरज कुमार का कहना है—
“मैं मीडिया से हाथ जोड़कर विनती करता हूं… मेरी गर्भवती पत्नी को ढूंढ़ने में मदद करें।
जिस किसी को भी मेरी पत्नी चांदनी के बारे में जानकारी मिले, तुरंत संपर्क करे।
सिर्फ मैं नहीं—दोनों परिवार बुरी तरह टूट चुके हैं।”
जरूरी संपर्क नंबर
सूरज कुमार (पति): 9580535637
मां गंगा देवी: 8840776554
—
