Home National दरभंगा बिहार बिरौल‌ से बड़ी लापरवाही उजागर | “घर के ऊपर लटक...

दरभंगा बिहार बिरौल‌ से बड़ी लापरवाही उजागर | “घर के ऊपर लटक रहा मौत का 11 हजार वोल्ट का तार…

0

दरभंगा बिहार बिरौल‌ से बड़ी लापरवाही उजागर | “घर के ऊपर लटक रहा मौत का 11 हजार वोल्ट का तार… पहले भी लगी थी आग, फिर भी नहीं हटाया”—पीड़ित योग जमाद की गुहार
परिवार बोला: रोज मौत के साये में जी रहे हैं, किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो जाएगी

दरभंगा | बिहार बिरौल‌विशेष रिपोर्ट

दरभंगा बिहार जिला बिरौल‌ के चाना गांव से एक गंभीर और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परिवार पिछले कई महीनों से 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार और पोल से परेशान है। पीड़ित मोहम्मद जमशेद ने बताया कि उनके नए बने घर की छत के ठीक ऊपर से यह खतरनाक लाइन गुजर रही है, जिससे कभी भी जानलेवा दुर्घटना हो सकती है।

पीड़ित का कहना है कि बार-बार आवेदन देने के बावजूद विभाग आंखें मूंदे बैठा है।

“पहले भी आग लग चुकी है… बच्चे और परिवार जैसे-तैसे जान बचाकर भागे”

मोहम्मद जमशेद ने बताया कि इसी हाईटेंशन लाइन की वजह से कुछ माह पहले उनके घर में आग लग गई थी।
उस हादसे में कई सामान जलकर नष्ट हो गए।

मोहम्मद जमशेद का दर्द—
“हम लोग किसी तरह भागकर जान बचाए… आज भी डर में जी रहे हैं कि कब फिर चिंगारी गिरे और सब खत्म हो जाए।”

11 हजार वोल्ट का तार घर के बिलकुल ऊपर—नई इमारत का काम रुक गया

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन पर नया मकान बनवाना शुरू किया, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते निर्माण आधा ही हो पाया।
तार इतना नीचे है कि मजदूर भी काम करने से डरते हैं।

मोहम्मद जमशेद कहते हैं—
“हाईटेंशन लाइन अगर छू जाए तो मौके पर मौत तय है।
हम रोज मौत के साये में जी रहे हैं।”

कई बार आवेदन… पर कोई सुनवाई नहीं—कनीय सुरक्षा अभियंता तक गुहार पहुंचाई

पीड़ित ने कनीय सुरक्षा अभियंता, दरभंगा को भी लिखित आवेदन दिया है।
साफ लिखा है कि—
“कृपया पोल और तार को हटाया जाए, क्योंकि इस वजह से मकान निर्माण बाधित है और जान का खतरा बना हुआ है।”

लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मोहम्मद जमशेद का कहना है—
“हर जगह आवेदन दिया, मगर कोई अधिकारी मौके पर तक नहीं आया।
क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?”

पीड़ित परिवार का सरकार से सवाल—‘क्या हमारी जान की कोई कीमत नहीं?’

परिवार का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग सिर्फ आश्वासन देता है।

पीड़ित परिवार पूरे डर और चिंता में है—
“अगर आज नहीं हटाया तो कल कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
हमारी जान चली गई तो जिम्मेदार कौन होगा?”

परिवार अब मीडिया और प्रशासन से मांग कर रहा है कि तुरंत हाईटेंशन पोल और तार को हटाकर सुरक्षित मार्ग से स्थानांतरित किया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version