अलीगढ़, अतरौली: थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम बैजला निवासी मलखान सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी ने बताया कि 3 अक्टूबर 2025 को उनकी पुत्रियाँ भावना और गीता, साथ ही उनके परिवार के सदस्य घर लौट रहे थे, तभी गाँव के कुछ व्यक्तियों ने उन्हें घेरकर लाठी, डंडे और लोहे की रोड से हमला कर दिया।
मलखान सिंह के अनुसार, अजब सिंह, रंग बहादुर, रनवीर, हरवेन्द्र और अन्य ने मिलकर उनके घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की। इस हमले में प्रार्थी और उनकी पुत्रियों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। प्रार्थी और परिवार को तुरंत अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका तीन दिन तक इलाज चला।
मलखान सिंह ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है और पहले भी विपक्षी परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं। 30 सितंबर 2025 को प्रार्थी ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रार्थी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में उनके परिवार के साथ किसी प्रकार की हिंसा न हो। प्रार्थी के पास घटना का चिकित्सीय प्रमाण पत्र भी मौजूद है।
प्रार्थी मलखान सिंह ने कहा, “यदि भविष्य में कोई भी घटना घटित होती है, तो इसके लिए विपक्षी जिम्मेदार होंगे।”
घटना स्थल: ग्राम बैजला, थाना अतरौली, जनपद अलीगढ़
प्रार्थी: मलखान सिंह, पुत्र इनाम सिंह
संपर्क: 7703907758
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी से गुहार लगाई है कि हमें न्याय दिलाया जाए अगर भविष्य में मैं मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेवारी यही आरोपी लोग होंगे।