Home Sports अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसने लिए ज्यादा टेस्ट विकेट,...

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसने लिए ज्यादा टेस्ट विकेट, एक क्लिक में समझें दोनों के रिकॉर्ड

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होंगी। पहले मुकाबले में भारत ने पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की थी। तीसरे मैच में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर खेले थे, जबकि अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। अब सबसे बड़ा सवाल यही है क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है, क्योंकि वह निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं। आइए दूसरे टेस्ट से पहले जानते हैं कि कुलदीप और अक्षर में से किसने ज्यादा विकेट लिए हैं।

अक्षर ने साल 2021 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए किया डेब्यू
अक्षर पटेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने टीम के लिए 14 टेस्ट मैचों में कुल 646 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 55 विकेट भी हासिल किए हैं। भारतीय पिचों पर अक्षर बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं और विरोधी बल्लेबाज जल्दी उनकी गेंदों को समझ नहीं पाते हैं। इसी वजह से आउट हो जाते हैं।

कुलदीप यादव अभी ले चुके हैं 60 टेस्ट विकेट
कुलदीप यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में कुल 60 विकेट हासिल किए हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में खेले थे और उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। कुलदीप की गिनती बेहतरीन गेंदबाजों में होती है, लेकिन उनका बल्लेबाजी पक्ष थोड़ा कमजोर है।

टेस्ट विकेट लेने में अक्षर से आगे हैं कुलदीप
कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल से टेस्ट में विकेट लेने के मामले में आगे हैं। अक्षर ने जहां 55 टेस्ट विके चटकाए हैं। वहीं कुलदीप ने 60 टेस्ट विकेट झटके हैं और इस तरह से कुलदीप ने अक्षर से पांच टेस्ट विकेट ज्यादा लिए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version