Home National मुरादपुर में जमीन विवाद पर हुआ हमला, 10 घरों को तोड़ा गया...

मुरादपुर में जमीन विवाद पर हुआ हमला, 10 घरों को तोड़ा गया – महिलाओं समेत कई लोग घायल

0

सहरसा (मुरादपुर, नवहट्टा) :
गांव मुरादपुर में जमीन विवाद को लेकर बुधवार दोपहर बड़ा बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार जंगली चौधरी, सुरेश चौधरी, मदन चौधरी, संकर चौधरी, सुभंकर चौधरी, नटवर चौधरी, बेचन चौधरी और हीरा चौधरी समेत पूरे परिवार का कहना है कि वे करीब सात पीढ़ियों से इस जमीन पर रह रहे हैं।

परिवार ने बताया कि वार्ड नंबर 5, प्लॉट नंबर 1131, पुराना तौजी नंबर 4478, महाल की यह जमीन उनकी रैयती जमीन है जिसका रिटर्न फाइनल हो चुका है। लेकिन 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक प्रशासनिक अधिकारियों और कुछ बाहरी लोगों ने बिना सूचना दिए उनके घरों को तोड़ दिया।

पीड़ितों का आरोप है कि यह कार्रवाई किशोर झा और उनकी पत्नी पार्वती देवी के इशारे पर की गई। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो महिलाओं समेत कई लोगों को बेरहमी से पीटा गया। घटना में कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version