Home National भाई ने कर लिया अपनी ही ज़मीन पर कब्ज़ा, विरोध करने पर...

भाई ने कर लिया अपनी ही ज़मीन पर कब्ज़ा, विरोध करने पर दी जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी

0

ललितपुर (तालबेहट)।
परिवारिक विवाद ने अब ज़मीन कब्ज़ा प्रकरण का रूप ले लिया है। थाना बार क्षेत्र के ग्राम देवरान निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई पर हिस्से की ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने, जान से मारने की धमकी देने और फर्जी मुकदमे में फँसाने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। मामला अब पुलिस के संज्ञान में पहुँच चुका है।

प्रार्थी भगवान सिंह का आरोप — भाई आनंदीलाल ने की ज़मीन पर जबरन कब्ज़ेदारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवान सिंह पुत्र राजाराम, निवासी ग्राम देवरान, थाना बार, तहसील तालबेहट, जिला ललितपुर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उनकी पैतृक भूमि ग्राम देवरान और ग्राम खजरा में स्थित है। भूमि के कई खसरा नंबर —
16, 177, 2600, 17, 195, 2601, 20, 1664, 2602, 22, 1684, 2603, 23, 1738, 2604, 24, 1739, 2605, 25, 1828, 93, 1838, 96, 2512, 97, 2515, 98, 2516, 99, 2517, 116, 2518, 118, 2520, 119, 2522, 120, 2523, 137, 2526, 141, 2527, 143, 2528, 144, 2530, 157, 2599, 159, 1838/2, 121, 2795, 2796, 2797, 2808, 2822, 2827, 2828, 2829, 2834, 2835 —
में फैली हुई है।

भगवान सिंह का कहना है कि उनके भाई आनंदीलाल पुत्र राजाराम ने उनकी हिस्से की भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है, और जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें लड़ाई-झगड़ा, आत्महत्या कर फँसाने, तथा घर में आग लगाने जैसी गंभीर धमकियाँ दीं।

“मैं मेहनत-मज़दूरी कर परिवार चलाता रहा, अब खेती करना चाहता हूँ” — भगवान सिंह

भगवान सिंह ने बताया कि वह लंबे समय तक मेहनत-मज़दूरी करने के लिए इंदौरा आते-जाते रहे, जिस कारण भूमि की देखरेख उनके भाईयों के पास रही। अब जब वे अपने हिस्से की ज़मीन पर खेती करना चाहते हैं, तो आनंदीलाल कब्ज़ा छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर आनंदीलाल ने खुद को नुकसान पहुँचाया या कोई गलत कदम उठाया, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उसी की होगी, प्रार्थी की नहीं।

पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

भगवान सिंह ने थाना बार प्रभारी निरीक्षक को दी गई शिकायत में आग्रह किया है कि आनंदीलाल को निर्देशित किया जाए कि वह प्रार्थी के हिस्से की भूमि पर झगड़ा न करे और उन्हें खेती करने दे।
यदि ऐसा नहीं होता है, तो पुलिस को विधिक कार्यवाही कर कब्ज़ा मुक्त कराने की माँग की गई है।

गाँव में चर्चा का विषय बना पारिवारिक विवाद

ग्राम देवरान और आसपास के गाँवों में यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाईयों के बीच पहले भी ज़मीन के बँटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन अब यह मामला खुलकर सामने आ गया है।

क्या कहती है पुलिस

थाना बार पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है, और मामले की जाँच की जा रही है। आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। यदि आरोप सही पाए गए, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

तारीख: 04 नवम्बर 2025
स्थान: ग्राम देवरान, थाना बार, जिला ललितपुर

ललितपुर ज़िले के थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरान में पारिवारिक भूमि को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद गहराने की खबर सामने आई है। मामला उस समय सुर्खियों में आया जब भगवान सिंह पुत्र राजाराम ने अपने ही भाई अनंदी लाल पुत्र राजाराम के खिलाफ थाना बार में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

प्रार्थी भगवान सिंह ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनके हिस्से की जमीन पर अनंदी लाल उन्हें खेती-बाड़ी नहीं करने दे रहे हैं और लगातार झगड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रार्थी का कहना है कि वह अपने हिस्से की भूमि पर शांतिपूर्वक कृषि कार्य करना चाहते हैं, लेकिन विपक्षी द्वारा रोक-टोक और तनाव उत्पन्न किया जा रहा है।

भगवान सिंह ने पुलिस प्रशासन से यह मांग की है कि उन्हें अपने हिस्से की भूमि पर खेती करने दी जाए तथा यदि विपक्षी द्वारा दुबारा झगड़ा या रोक-टोक की जाती है तो अनंदी लाल के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए।

शिकायतकर्ता का विवरण:
नाम: भगवान सिंह पुत्र राजाराम
ग्राम: देवरान, थाना बार, जिला ललितपुर
मोबाइल नंबर: 7869869215

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह विवाद कई महीनों से चल रहा है और दोनों पक्ष अपने-अपने दावे पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया तो विवाद और बढ़ सकता है।

थाना बार पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी गई है।
भाई-भाई आमने-सामने — पुलिस तक पहुंचा मामला, ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना संघर्ष

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version