Home National बैतूल: कर्ज विवाद में हथियारबंद युवकों ने घर में घुसकर परिवार को...

बैतूल: कर्ज विवाद में हथियारबंद युवकों ने घर में घुसकर परिवार को दी धमकी, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

0

गंज थाना क्षेत्र – जिला मुख्यालय से सटे गंज थाना क्षेत्र में कर्ज विवाद को लेकर एक गंभीर घटना सामने आई है। आरोप है कि हथियारबंद कई युवक एक परिवार के घर में घुसकर गालियां देने और जान से मारने की धमकियां देने के साथ धमाका मचाया।

रूपेश हिरानी (39), पिता ओमप्रकाश हिरानी, निवासी विवेकानंद वार्ड, थाना गंज, ने बताया कि उनके चाचा के बेटे हरिश हिरानी उर्फ अजय हिरानी अपने साथियों के साथ हथियार लेकर उनके घर पहुंचे। इस दौरान रूपेश रेलवे स्टेशन पर अपनी बुआ को लेने गए हुए थे। घर पर केवल उनकी पत्नी, छोटी बच्ची और पिता मौजूद थे।

रूपेश ने बताया कि यह विवाद करीब डेढ़ महीने पहले हुए कर्ज लेन-देन से जुड़ा है। उनके कजिन भाई विक्की हिरानी ने हरिश हिरानी के बड़े भाई विजय हिरानी से ₹1.5 लाख उधार लिए थे। तय हुआ था कि यह रकम किश्तों में चुकाई जाएगी। पहले 20 दिन पहले ₹50,000 वापस कर चुके थे, उसके बाद 15 दिन पहले ₹30,000 भेजे, लेकिन विजय हिरानी ने पैसे वापस भिजवा दिए और कहा कि पूरी राशि एकमुश्त चाहिए।

इस विवाद के बाद, हरिश हिरानी उर्फ अजय और उसके साले निहार सिंह उर्फ बिट्टू तथा उनके अन्य साथियों ने रूपेश के घर में घुसकर परिवार को धमकाया। उन्होंने गालियां दी और जान से मारने की धमकियां दी। रूपेश ने बताया कि उस दिन निहार सिंह उर्फ बिट्टू घर के दरवाजे पर तलवार लहराते हुए खड़ा था।

रूपेश ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया, लेकिन उनके अनुसार पुलिस ने केवल मौके पर आकर समझाइश दी और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

रूपेश ने बताया कि उनके घर पर यह घटना उनके बीमार पिता और छोटी बच्ची के सामने हुई। उनके अनुसार हथियारबंद लोग परिवार को मारने की धमकी देने में सक्षम हैं और इससे उन्हें गहरी चिंता है। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी करीब पांच बार दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

रूपेश हिरानी ने जिला पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

प्रकरण से जुड़े नाम:

हरिश हिरानी उर्फ अजय हिरानी

विजय हिरानी

रूपेश हिरानी

विक्की हिरानी

निहार सिंह उर्फ बिट्टू

विहुर सिंह

पड़ोसी और स्थानीय लोग भी परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version