दिघौरा (बिहार):
थाना दिघौरा क्षेत्र के डगरवा इलाके से एक युवक के साथ दुकानदार द्वारा बदसलूकी और झूठा आरोप लगाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित युवक अखिलेश कुमार राय, निवासी बधरपुर बसवेली टोली पंचायत, ने बताया कि वह 28 अक्टूबर को किसी कार्य से डगरवा थाना क्षेत्र में गया हुआ था। वहां एक दुकान के सामने जब वह रुका, तो दुकानदार ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और बिना किसी वजह के उसे चोरी करने के लिए दुकान में आने का आरोप लगा दिया।
अखिलेश कुमार के अनुसार, उसने दुकानदार को समझाने की कोशिश की कि वह किसी काम से वहां आया है, लेकिन दुकानदार ने उसकी बात सुने बिना सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। इसके बाद अखिलेश कुमार ने यह मामला स्थानीय प्रशासन के समक्ष उठाया और न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित का कहना है कि प्रशासन को इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि निर्दोष लोगों के साथ झूठे आरोप लगाकर अपमान न किया जा सके।
स्थानीय लोगों ने भी घटना पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की है।
