Home National भाभी के प्यार में अंधा पति! उन्नाव की सरिता की दर्दभरी दास्तां...

भाभी के प्यार में अंधा पति! उन्नाव की सरिता की दर्दभरी दास्तां — पति राजेश अपनी भाभी के साथ रहता है, पत्नी और बच्चों को कर दिया बेघर

0

रिपोर्ट: विशेष संवाददाता, दैनिक भास्कर
उन्नाव (उत्तर प्रदेश)।

उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र की रहने वाली सरिता देवी पत्नी राजेश कुमार पाल ने अपने पति और ससुरालवालों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सरिता का कहना है कि उसका पति राजेश कुमार पाल, अपने ही बड़े भाई राकेश कुमार पाल की पत्नी बीटान के साथ अवैध संबंध रखता है, और उसी के चक्कर में उसने पत्नी और बच्चों की जिंदगी नरक बना दी है।

सरिता देवी ने बताया कि उसकी शादी को पांच साल हो चुके हैं। एक बेटा प्रिंस (3 वर्ष) और एक बेटी अनुष्का (11 वर्ष) है। अनुष्का उसकी पहली शादी से की संतान है। पहले पति की बीमारी से मौत हो गई थी। सरिता बताती हैं कि जब उनकी शादी राजेश से हुई, तब उसने सबकुछ जानते हुए कहा था,

 “मैं तुम्हें और तुम्हारी बेटी दोनों को अपनी जिम्मेदारी मानता हूँ।”

लेकिन कुछ ही सालों में राजेश का असली चेहरा सामने आ गया। सरिता के अनुसार, राजेश की पहली पत्नी ने भी इसी वजह से फांसी लगाकर जान दे दी थी, क्योंकि राजेश का रिश्ता पहले से अपनी भाभी बीटान के साथ था। अब वही कहानी दोबारा दोहराई जा रही है।

सरिता कहती हैं —

“राजेश आज भी बीटन के साथ ही रहता है। सास-ससुर ने घर का सरकारी बंटवारा करवा दिया था, लेकिन फिर भी बीटन आती है, मेरे कमरे का ताला तोड़ती है, राजेश के साथ मेरे बिस्तर पर सोती है, और खुद को उसकी पत्नी की तरह पेश करती है। मेरे दहेज का सारा सामान तोड़कर कबाड़ बना दिया गया, और मुझे घर से निकाल दिया गया।”

सरिता ने बताया कि जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो राजेश और बीटान दोनों ने मिलकर उन्हें धमकाया और जान से मारने की कोशिश की।

“बीटान मेरे पति से मुझे मरवाना चाहती है। कई बार उसके कहने पर मुझे पीटा गया। उसके दो बेटे रोहित और मोहित हैं, जो राजेश के साथ मिलकर मुझे परेशान करते हैं।”

सरिता ने आगे बताया कि जब ससुर की मृत्यु हुई, तब भी उनके पति राजेश ने उन्हें सूचना तक नहीं दी।

“मुझे गांव के लोगों से पता चला कि मेरे ससुर नहीं रहे। मैं वहां पहुंची तो इन लोगों ने मुझे मारपीट कर भगा दिया, मुझे सात दिनों तक खाने-पीने तक नहीं दिया।”

पीड़िता के मुताबिक, अब राजेश अपनी भाभी बीटान के दबाव में आकर घर की जमीन बेचने की फिराक में है।

“राजेश मेरी हिस्से की जमीन भी बेचना चाहता है ताकि मुझे और मेरे बच्चों को पूरी तरह बर्बाद कर दे।”

सरिता ने बताया कि वह अब 2024 से अपने मायके, नई तहसील चौराहा, फतेहपुर पाल नगर की दूसरी गली में रह रही हैं।
वह कहती हैं —

“मैं आज भी अपने पति को अपना सब कुछ मानती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चों और मेरा नाम परिवार रजिस्टर में जोड़ा जाए, और मैं अपने पति के साथ फिर से घर बसा सकूं। लेकिन हमारी जिंदगी से भाभी बीटन हमेशा के लिए चली जाए।”

इस पूरे मामले ने इलाके में हलचल मचा दी है। गांव के लोग भी इसे एक “घर तोड़ने वाली कहानी” कह रहे हैं। सरिता ने प्रशासन और मीडिया से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए, उनके बच्चों का हक दिलाया जाए और पति को भाभी के जाल से मुक्त कराया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version