मधुबनी, 10 नवंबर:
भाना खोली निवासी गुड़िया कुमारी नामक युवती ने अपने ही गांव के युवक राजन कुमार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने थाना अध्यक्ष को दिए अपने लिखित आवेदन में बताया कि राजन कुमार पिछले दो वर्षों से फोन पर बात करता था और शादी का विश्वास दिलाकर उसके साथ संबंध बनाए।
गुड़िया कुमारी ने बताया कि जब उसने इस संबंध की जानकारी अपने परिवार को दी, तो घर में हल्ला-गुल्ला मच गया। मामला पंचायत तक भी पहुंचा, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। युवती का कहना है कि आरोपी अब शादी से मुकर गया है और धमकियाँ दे रहा है।
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी राजन कुमार, पिता सतेन्द्र शाह, कलुआही ऑफिस में कार्यरत है। युवती ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच की जा रही है।
