बांदा।
थाना राजौरी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले सुधीर राम (उम्र 38 वर्ष, पिता स्वर्गीय बाबूलाल) की नाबालिग पुत्री प्रियंका कुमारी (उम्र 15 वर्ष) रहस्यमय परिस्थितियों में 9 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 8 बजे लापता हो गई। परिजनों के अनुसार, प्रियंका रोज की तरह रामलाल इंटर विद्यालय, कारगिल कॉलेज पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने तुरंत आसपास खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जानकारी मिलने पर परिजनों ने आरोप लगाया कि अनूप कुमार (उम्र 17 वर्ष), पिता दीपू राज, निवासी पंचायत राजन, थाना सिरदला, जिला नवादा बेला ने प्रियंका को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है।
पिता सुधीर राम का कहना है कि इस प्रकरण में अनूप कुमार के साथ राहुल कुमार (पिता दिनेश राजवंशी) और सिंधु कुमार (पिता भोला राजवंशी) की भी संलिप्तता हो सकती है। इन तीनों पर नाबालिग को गायब करने का आरोप लगाया गया है। पिता ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल थाना राजौरी में आवेदन देकर दी गई, परंतु अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
सुधीर राम ने बताया, “हमारी बेटी को गए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सूचना या खोजबीन का परिणाम सामने नहीं आया है। हमें आशंका है कि हमारी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं भेज दिया गया है या उसके साथ कोई अनहोनी हुई हो सकती है।”
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुधीर राम के चार बच्चों में प्रियंका सबसे छोटी है। पिता ने प्रशासन और आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को प्रियंका कुमारी के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत मोबाइल नंबर 9631239642 पर संपर्क करें।
—
