क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसका विरोध किया है। वहीं मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि उस नन्ही मुन्नी बेटी को धमकाया जा रहा है। उसकी मानसिक स्थित क्या होगी।
मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने काफी विरोध जताया। इसपर मध्य प्रदेश सरकार के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के नेता और विपक्ष के नेता आगे आएं और शहाबुद्दीन रजवी के बयान का विरोध करें। उन्होंने आगे कहा कि चरमपंथी और कट्टरपंथियों की इंतहा हो गई है। पहले मोहम्मद शमी को धमकाया, फिर उनकी नन्ही मुन्नी बेटी होली खेल लेती है तो उसके खिलाफ बातें करते हैं। मैंने आज मोहम्मद शमी और उनकी बेटी को लेटर लिखा है कि कोई घबराने की बात नहीं है। इस देश का हर व्यक्ति उस नन्ही मुन्नी बेटी के साथ है। चरमपंथी और कट्टरपंथी उस बच्ची को धमकी दे रहे हैं, उसकी मानसिक स्थिति क्या होगी।
‘देश से ऊपर कुछ भी नहीं’
विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मोहम्मद शमी ने इस देश के लिए मेहनत करके क्रिकेट में देश का नाम बढ़ाया। पहले उनको धमकी देते हैं कि रमजान के दौरान आप पानी क्यों पी रहे हैं? मैं बताना चाहता हूं चाहे हिंदू धर्म हो या इस्लाम, इस्लाम भी कहता है वतन से ऊपर कुछ नहीं है। देश के लिए जो व्यक्ति खेल रहा है उसको धमका रहे हो। अब तो इंतहा हो गई, उसकी नन्ही मुन्नी बच्ची को भी धमका रहे हो, क्योंकि उसने होली खेल ली। होली संस्कृति से जुड़ी हुई है। इस देश में रहने वाला हर व्यक्ति होली खेलता है, इसमें गलत क्या है?
‘विपक्ष के नेता करें विरोध’
उन्होंने आगे कहा कि आपत्ति तो इस बात पर है कि बेटियों को संरक्षण देने की बात करने वाले प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कहां चले गए। वो कहती थीं कि ‘बेटी हूं मैं भी लड़ सकती हूं’, लेकिन इस बेटी को कौन संरक्षण देगा। चरमपंथी और कट्टरपंथी उस बच्ची को धमकी दे रहे हैं, उसकी मानसिक स्थिति क्या होगी? मैंने आज मोहम्मद शमी और उनकी बेटी को लेटर लिखा है कि घबराने की कोई बात नहीं है। इस देश का हर व्यक्ति उस नन्ही मुन्नी बेटी के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के नेता और विपक्ष के नेता शहाबुद्दीन रजवी के बयान का विरोध करें।