दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई तेज बारिश ने एक बार फिर नगर निगम और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। कुछ ही घंटों की बारिश ने राजधानी की सड़कों को तालाब में बदल दिया। कई स्थानों पर सड़कें पानी में डूब गईं, तो कहीं पर सड़कें धंस गईं — जिससे वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ा।
नेशनल हाईवे समेत कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, स्कूल के बच्चे और मरीज तक बेहाल नजर आए।
प्रशासन की बड़ी-बड़ी योजनाओं और दावों के बावजूद हर साल बारिश में हालात बद से बदतर हो जाते हैं। ये हालात बताते हैं कि मानसून से निपटने की कोई ठोस तैयारी अब भी ज़मीन पर नजर नहीं आती।
“तस्वीरें देख आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे — क्या यही है स्मार्ट सिटी?”