Home National ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस खिलाड़ी को मिली कमान, स्क्वाड में इतने...

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस खिलाड़ी को मिली कमान, स्क्वाड में इतने प्लेयर्स की हुई एंट्री

0

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय-ए महिला टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। स्क्वाड में श्रेयंका पाटिल और तितास साधु जैसी प्लेयर्स की वापसी हुई है।

भारतीय-ए महिला टीम साल 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मल्टीफॉर्मेट सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक चार दिवसीय मैच होगा। भारत-ए महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 7 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक चलेगा। सभी फॉर्मेट के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है और राधा यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

श्रेयंका पाटिल को मिली जगह

ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और तेज गेंदबाज तितास साधु को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारत-ए महिला टीम की स्क्वाड में रखा गया है। इन दोनों प्लेयर्स ने चोट के बाद वापसी की है। श्रेयंका पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए महिला टी20 विश्व कप के बाद से चोट के कारण नहीं खेल पा रही थीं। उन्हें सितंबर में महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में खेलने के लिए गत चैंपियन बारबाडोस रॉयल्स ने पहले ही चुन लिया है। वहीं साधु श्रीलंका में ट्राई सीरीज में नहीं खेली थीं और चोट के कारण अप्रैल में इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए भी टीम में नहीं थीं।

राधा यादव बनीं कप्तान

श्रेयंका पाटिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलना बीसीसीआई ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा जबकि साधु को मंजूरी मिल गई है। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव टी20, वनडे और चार दिवसीय मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी सभी टीमों में शामिल किया गया है। शेफाली इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर भारतीय महिला टीम में शामिल हैं, लेकिन वहां पर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड दौर पर चार मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 101 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 47 रन रहा है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय-ए महिला टीम का स्क्वाड:

टी20 टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।

वनडे और मल्टी डे के लिए स्क्वाड: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version