सीएम मोहन यादव एक बार फिर अपने चीर-परिचित अंदाज में आम लोगों के बीच पहुंचे। गुरुवार की रात सीएम मोहन यादव सड़क किनारे ठेले से फल खरीदते दिखे। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का भी आम लोगों की तरह ही पालन किया।
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की सादगी एक बार फिर देखने को मिली है। यहां राजधानी भोपाल के निवासी उस वक्त चौंक गए, जब 10 जुलाई की रात प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव अचानक उनके बीच जा पहुंचे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बाजार में न केवल आम जनता से मुलाकात की बल्कि उनका हालचाल भी जाना। सीएम मोहन यादव ने ठेले वाले से फल भी खरीदे। इस दौरान उन्होंने फल बेचने वाले को डिजीटल पेमेंट भी किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन भी किया। सीएम मोहन यादव ट्रैफिक लाइट पर काफी देर तक रुके रहे।
सिग्नल पर रोकी गाड़ी
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सादगी के साथ सिर्फ दो वाहनों में बाजार पहुंचे। यहां करीब 15 मिनट तक रुक कर उन्होंने फल खरीदा और फिर अपने निवास की ओर लौट गए। उनका यह अंदाज लोगों को चौंका गया। इतना ही नहीं लौटते समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रेड सिग्नल पर खुद गाड़ी रोककर ट्रैफिक नियमों का पालन किया। इस तरह उन्होंने यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि कानून का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है, चाहे वह आम हो या विशेष। उनका सादगीपूर्ण व्यवहार प्रदेशवासियों को यह प्रेरणा देता है कि नेतृत्व का अर्थ केवल उच्च पद पर बैठना नहीं, बल्कि आचरण से उदाहरण प्रस्तुत करना भी होता है।