Thursday, October 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 8

केएल राहुल ने शतक के बाद किया ऐसा सेलिब्रेशन, वाइफ अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा मैसेज

0

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने दमदार शतक लगाया है और उन्होंने टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।भारतीय टीम के लिए की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब यशस्वी जायसवाल सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन भी क्रीज पर नहीं टिक सके और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने टीम के लिए रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली। राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी से बेहतरीन शतक लगाया।
केएल राहुल ने इस तरह से किया सेलिब्रेशन
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 197 गेंदों में कुल 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। उनके टेस्ट करियर का ये कुल 11वां शतक रहा है। वहीं भारतीय धरती पर उनका ये सिर्फ दूसरा शतक है। इससे पहले राहुल ने भारतीय धरती पर शतक साल 2016 में लगाया था। शतक जड़ने के बाद राहुल बहुत ही खुश हुए और उन्होंने अपना हेलमेट उतार कर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद उन्होंने मुंह में अंगुली देकर सीटी बजाने का इशारा किया।वाइफ अथिया शेट्टी ने लिखा मैसेज
केएल राहुल साल की शुरुआत में ही बेटी के पिता बने थे। शायद ने उन्होंने ऐसा सेलिब्रेशन बेटी के लिए मनाया है। इस पर उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में राहुल की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि सर्वश्रेष्ठ के लिए सर्वश्रेष्ठ। वहीं दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि पापा केएल की ओर से नन्ही इवाराह के लिए एक उपहार।
शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक
वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 109 रनों की हो गई है। राहुल ने 100 रन और कप्तान गिल ने 50 रन बनाए हैं। वहीं क्रीज पर ध्रुव जुरेल 40 रन और रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर मौजूद हैं। दोनों ही भारतीय प्लेयर्स तेजी के साथ रन बना रहे हैं।

दिल दहला देने वाला हादसा: खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में गिरा वाहन, 11 लोगों की मौत

0

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान वाहन तालाब में गिर जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है।मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दशहरा के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, लोगों से भरी हुई ट्रॉली तालाब में गिर गई जिस कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रॉली में 20–22 लोग सवार थे। जेसीबी की मदद से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों में ज्यादातर बच्चों के शामिल होने की खबर है।

कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, ये पूरी घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थानाक्षेत्र के अरदला कलां गांव की है। यहां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली तालाब में जा गिरी।इस दौरान ट्रॉली में सवार लगभग 20 से 25 लोग तालाब के पानी में डूबने लगे। सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया जिसके बाद पंधाना थाना पुलिस और ग्रामीण तुरंत तालाब की ओर दौड़े। तालाब में दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने गए ट्रैक्टर ट्रॉली को ड्राइवर ने एक पुलिया पर खड़ा किया था। जहां से ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया में पलट गई और यह हादसा हुआ।

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पंधाना से भाजपा विधायक छाया मोरे भी घटनास्थल के लिए निकलीं। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मैंने सूचना पाते ही तुरंत कलेक्टर एसपी और हॉस्पिटल अमले को फोन कर बात की। हमारी कोशिश है, कि हम जल्द से जल्द सभी को बचा पाए।

पत्नी राखी और ससुराल जनों पर सनोज ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज से मचा हड़कंप

0

सहारनपुर/देवबंद:
रोहाना मिल की रहने वाली राखी (पुत्री राजू) और उसके माता पिता पक्ष पर गंभीर आरोप लगे हैं। पति सनोज (पुत्र सोमपाल, निवासी मकान संख्या-528, राजूपुर-5, थाना देवबंद, तहसील देवबंद, जिला सहारनपुर, पिन-247554) ने शिकायत में कहा है कि पत्नी राखी व ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

इस पूरे विवाद से जुड़ा एक व्हाट्सऐप मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।

शिकायतकर्ता का बयान

शिकायतकर्ता का कहना है:

“लड़की को सज़ा मिलनी चाहिए।”

“वीडियो वायरल होना चाहिए ताकि समाज को सच पता चले।”

आर्थिक विवाद का पहलू

मैसेज में यह भी आरोप लगाया गया है कि ₹15,000 की रकम लड़की के खाते से निकाली गई। हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई ठोस बैंक दस्तावेज या सबूत सामने नहीं आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल करने की तैयारी

शिकायतकर्ता ने चेतावनी दी है कि वह इस पूरे मामले को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो/फोटो के जरिए वायरल करेगा, ताकि अधिकारियों तक बात पहुंचे और सख्त कार्रवाई हो।

पुलिस जांच का इंतजार

फिलहाल, मामला केवल वायरल मैसेज और आरोपों तक ही सीमित है। अभी तक न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है और न ही पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। आरोपों की सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।

कानूनी विशेषज्ञों की राय

बिना सबूत लगाए गए आरोप मानहानि की श्रेणी में आ सकते हैं।

पीड़ित को चाहिए कि वह थाने या साइबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराए और वीडियो व बैंक ट्रांज़ैक्शन जैसे डिजिटल सबूत उपलब्ध कराए।

सोशल मीडिया पर वायरल करना दबाव जरूर बनाता है, लेकिन न्याय केवल कानूनी प्रक्रिया और अदालत से ही संभव है।

सनोज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कुछ नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेवार मेरी पत्नी और मेरे ससुराल वाले होंगे।

 

दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ₹2.20 लाख की ठगी, आरोपी फरार

0

नमस्कार दोस्तों ई खबर में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे

दिल्ली में बड़ी ठगी: नौकरी के नाम पर युवक से ₹2.20 लाख हड़पे, आरोपी दैवेन्द्र शर्मा पर FIR दर्ज

नई दिल्ली, 28 जून 2025: राजधानी दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के फूलपुर निवासी सुनील कुमार पटेल ने ओखला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि दैवेन्द्र कुमार शर्मा (मो. 8399382325) ने उनसे कुल ₹2.20 लाख ठग लिए।

सुनील कुमार ने बताया कि दिल्ली में उनकी मुलाकात ऋषिकेश नामक युवक से हुई, जिसने उन्हें एक कथित एचआर अधिकारी दैवेन्द्र कुमार शर्मा से मिलवाया। आरोपी ने दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति ₹50,000 की मांग की। विश्वास में आकर सुनील ने पहले ₹1 लाख नकद और बाद में अन्य माध्यमों से कुल ₹2.20 लाख दे दिए।

पैसे लेने के बाद आरोपी ने न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे लौटाए। जब पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की तो फोन नहीं उठाए गए या टाल-मटोल की गई।

ओखला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत की एक प्रति पुलिस आयुक्त और डीसीपी (साउथ ईस्ट) को भी भेजी गई है। आरोपी ने खुद को HR International, ओखला फेज़-2 से जुड़ा बताया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी जांच का विषय है।

क्या है पूरा मामला

दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ₹2.20 लाख की ठगी, शिकायत दर्ज

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) जिले के फूलपुर निवासी सुनील कुमार पटेल ने ओखला पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि दैवेन्द्र कुमार शर्मा नामक व्यक्ति ने उनके साथ करीब ₹2.20 लाख की ठगी की है।

शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने बताया कि वह अक्सर काम के सिलसिले में दिल्ली आते-जाते रहते हैं। दिल्ली में उनकी मुलाकात ऋषिकेश नाम के एक युवक से हुई, जिससे उनकी दोस्ती हो गई। जब सुनील ने अपने दो भाइयों — अनिल कुमार और रवि कुमार — के लिए नौकरी की तलाश के बारे में ऋषिकेश से बात की, तो उसने उन्हें एक कथित एचआर अधिकारी दैवेन्द्र कुमार शर्मा से मिलवाया, जो खुद को HR International, ओखला में कार्यरत बताता था।

विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे पैसे

दैवेन्द्र शर्मा ने दोनों भाइयों को दुबई में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया और प्रति व्यक्ति ₹50,000 की मांग की। विश्वास में आकर सुनील कुमार ने उन्हें एक लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद दैवेन्द्र ने अलग-अलग बहानों से और पैसे की मांग की, जो कि सुनील ने ऑनलाइन माध्यम से भेजे। कुल मिलाकर सुनील ने ₹2,20,000 दे दिए।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि पैसे लेने के बाद दैवेन्द्र शर्मा न तो नौकरी दिला पाया और न ही पैसे लौटाए। जब सुनील ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, तो या तो फोन नहीं उठाया गया या टाल-मटोल करके जवाब दिया गया।

पुलिस में शिकायत, उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया

आख़िरकार ठगी का अंदेशा होने पर सुनील कुमार ने दिनांक 28 जून 2025 को ओखला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की एक प्रति पुलिस आयुक्त, डीसीपी (साउथ ईस्ट) और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वह और किसी के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी न कर सके।

HR International की भूमिका संदिग्ध

गौरतलब है कि आरोपी ने खुद को HR International कंपनी से जुड़ा हुआ बताया है और कंपनी का पता भी ओखला फेज़-2, इंडस्ट्रियल एस्टेट का दिया है। इस संबंध में अब यह जांच का विषय है कि क्या वास्तव में वह व्यक्ति कंपनी से जुड़ा है या नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ कर सकती है। परंतु आज तक कोई इस प्रकार की कार्रवाई को देखते हुए लग रहा है कि न्याय मिलना मुश्किल है फिर भी पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है।

पीड़ित की अपील: आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वह और किसी को धोखा न दे सके।

चंडीगढ़ सेक्टर-36: 65 वर्षीय महिला ड्राइवर की लापरवाही, 23 वर्षीय अमित की जान पर मंडरा रहा खतरा!

0

नमस्कार दोस्तों, ई खबर में आपका स्वागत है। आज हम आपको सेक्टर-36, चंडीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना के बारे में बताएंगे।

19 सितंबर की दोपहर करीब 1:30 बजे, सेक्टर-36/37 की लाइट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। 65 साल की महिला ड्राइवर सुनिता अग्रवाल (CH01CW3058) ने तेज रफ्तार कार से 23 वर्षीय अमित पुत्र– शिव कुमार, मकान नंबर–1400, गांव–फै़दन निज़ामपुर, सेक्टर–47, बुरैल, चंडीगढ़–160047 को टक्कर मार दी।

लेकिन ध्यान दें—अमित उस वक्त एक्टिवा पर नहीं था। वह सिर्फ अपने मोबाइल पर बात कर रहा था और सड़क किनारे खड़ा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित हवा में उछलकर सड़क पर गिर गया। राहगीर कुछ सेकंड के लिए सहम गए।

अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग

अमित को गंभीर हालत में PGI सेक्टर-12 ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत बेहद नाजुक है और फिलहाल वह बयान देने के लिए फिट नहीं हैं।
अमित के माता-पिता शिव कुमार और वंदना को 3 बजे इस घटना की जानकारी मिली।

पुलिस ने तुरंत किया मुकदमा दर्ज

सूचना मिलते ही HC अनिल और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की तस्वीरें खिंचवाई गईं और साक्ष्य इकट्ठा किए गए।
पुलिस ने सुनिता अग्रवाल के खिलाफ BNS की धारा 281 और 125(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।

कानूनी मदद भी उपलब्ध

पुलिस ने बताया कि अमित या उसके परिवार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सेक्टर-43, चंडीगढ़ से निःशुल्क कानूनी सहायता (Free Legal Aid) ले सकते हैं।

सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल

यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि सड़क पर एक पल की लापरवाही किसी की जान ले सकती है।
अमित की जान खतरे में है और सवाल उठता है—क्या प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाकर सड़क पर सुरक्षा का भरोसा दिलाएगा?

सेक्टर-36 का यह हादसा सिर्फ एक टक्कर नहीं, बल्कि चेतावनी है।
एक घर का इकलौता बेटा मौत से जूझ रहा है और जिम्मेदारी का सवाल अब सभी के सामने है।

बलरामपुर: पत्नी बच्चों को छोड़ जेसीबी चालक संग फरार, जेवर और बैंक से नकदी भी ले गई; पति न्याय के लिए भटक रहा

0

बलरामपुर (छत्तीसगढ़)।
थाना रामचंद्रपुर क्षेत्र के रहने वाले राजेश बैठा इन दिनों बेहद परेशान हैं। उनकी पत्नी कुमारी लक्ष्मी बैठा बीती 31 अगस्त 2025 की रात करीब 12 बजे अचानक घर से फरार हो गई। घटना के बाद से परिवार गहरे संकट में है।

आधी रात में गायब हुई पत्नी

शिकायतकर्ता राजेश ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी घर के ही परिचित कुमार रजत उर्फ हिमेश कुमार रजत, जो उनके यहाँ जेसीबी मशीन चलाने का काम करता था, के साथ भाग गई है। वह अपने साथ करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई।

मासूम बच्चों को छोड़ गई

पीड़ित राजेश और कुमारी लक्ष्मी के दो छोटे बच्चे हैं—एक चार साल का बेटा और महज 15 महीने की बेटी। पत्नी के जाने के बाद से दोनों बच्चे मां को याद कर लगातार परेशान हैं। राजेश अकेले बच्चों की देखभाल करने को मजबूर हैं।

बैंक खाते से पैसे गायब

राजेश ने आरोप लगाया है कि पत्नी के जाने के बाद से उनके बैंक खाते से लगातार रुपये निकाले जा रहे हैं। जब भी फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई, पत्नी का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला।

पुलिस की चुप्पी से पीड़ित परेशान

राजेश ने इस मामले की शिकायत थाना रामचंद्रपुर सहित उच्चाधिकारियों को भी दी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
“हम थाने से लेकर हर जगह आवेदन दे चुके हैं, लेकिन न केस दर्ज हो रहा है और न कार्रवाई। बच्चों की हालत देखकर दिल टूट रहा है, पर पुलिस मदद नहीं कर रही।” – शिकायतकर्ता राजेश बैठा

फरार पत्नी की सूचना देने हेतु संपर्क करें — राजेश, 9301573961

बलरामपुर (छत्तीसगढ़) — यदि किसी के पास फरार पत्नी कुमारी लक्ष्मी बैठा और आरोपी जेसीबी चालक कुमार रजत उर्फ हिमेश कुमार रजत की कोई जानकारी हो, तो तुरंत इस नम्बर पर संपर्क करें: राजेश — 9301573961।
पीड़ित पति ने कहा है कि जो भी मेरी पत्नी और आरोपी की पहचान बताएगा और मेरी पत्नी को घर पहुंचाएगा, उसे ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) इनाम दिया जाएगा।

न्याय की गुहार

पीड़ित ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से मांग की है कि जल्द से जल्द पत्नी और आरोपी की तलाश की जाए, जेवर और निकाली गई नकदी की बरामदगी कराई जाए तथा परिवार को न्याय दिलाया जाए।

जहानाबाद से सनसनीखेज रिपोर्ट: सुपी पंचायत में गूंजा महिला सशक्तिकरण का बिगुल, सिकंदर पासवान बने केंद्रबिंदु!

0

जहानाबाद, 30 अक्टूबर 2025।
जहानाबाद जिले के सुपी पंचायत मलाठी के शिव मंदिर मठ परिसर में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन को लेकर आयोजित “शिव-चर्चा” कार्यक्रम ने पूरे इलाके में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। इस ऐतिहासिक आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण बने सिकंदर पासवान, जिन्होंने न केवल इस कार्यक्रम की नींव रखी बल्कि पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ महिलाओं को आगे बढ़ने का संदेश भी दिया।

गाँव की सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में माहौल एकता और संकल्प से भरा हुआ था। पिपला महिला ग्राम संगठन और सुर्यमुखी महिला ग्राम संगठन के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि जब गाँव की महिलाएँ एकजुट होती हैं, तो बड़ी से बड़ी बाधा को तोड़ सकती हैं।

कार्यक्रम की खास बातें:

गरीबी निवारण हेतु जीविका योजना की उपलब्धियों पर जोर

महिला स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को लेकर ठोस चर्चा

ग्राम संगठन द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण और योजनाओं की समीक्षा

सामूहिक आभार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति

लेकिन, चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा रहे सिकंदर पासवान।
उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा:
“आज महिलाएँ किसी से पीछे नहीं हैं। जीविका ने हमें गरीबी की जंजीरों से निकालकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया है। अब गाँव की हर महिला अपने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की रीढ़ बनेगी।”

उनके उत्साहपूर्ण संबोधन पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। ग्रामीणों ने भी खुलकर उनका समर्थन किया और कहा कि इस आयोजन के पीछे सिकंदर पासवान की दूरदर्शिता और समर्पण ही असली ताकत है।

क्यों बने सिकंदर पासवान चर्चा का विषय?

1. उन्होंने ही इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने की पहल की।

2. पूरे आयोजन में वे डटकर मौजूद रहे और हर महिला से सीधा संवाद किया।

3. उनके नेतृत्व में महिलाओं ने सामूहिक रूप से शिक्षा, रोजगार और सामाजिक विकास का संकल्प लिया।
नतीजा:

यह आयोजन केवल महिला सशक्तिकरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने यह भी साफ कर दिया कि सिकंदर पासवान अब गाँव की राजनीति और सामाजिक बदलाव की नई धुरी बनकर उभर रहे हैं।

जहानाबाद से उठी यह गूंज अब पूरे बिहार में फैल रही है –
“जब महिलाएँ आगे बढ़ती हैं, तो समाज की तस्वीर बदलती है। और जब नेतृत्व सशक्त हो, तो बदलाव रुक नहीं सकता।”

सोनौली डिपो में रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप — चालक ने की मुख्यमंत्री से गोपनीय जांच की मांग

0

सोनौली/महराजगंज, 27 सितंबर 2025 — सोनौली डिपो के एआरएम संजय प्रेमी पर चालकों से बार-बार रिश्वत लेकर बस नहीं देने के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता राजू (पुत्र — श्री टांसे), निवासी ग्राम मुड़ली, पोस्ट करैलिया, थाना कोल्हुई, जिला महराजगंज ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से इस मामले की गोपनीय जांच और विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के अनुसार राजू वर्ष 2018 से संविदा चालक के तौर पर सोनौली डिपो में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि नई बस चलाने के नाम पर एआरएम संजय प्रेमी ने उन्हें प्रारम्भ में 5,000 रुपए रिश्वत के रूप में लिये और गाड़ी दे दी। इसके बाद राजू ने घर पर आवश्यक कार्य के लिए तीन दिन की छुट्टी ली — लौटने पर उन्हें गाड़ी पर ड्यूटी नहीं दी गई और एक हफ्ता दौड़ाने के बाद फिर 4,000 रुपये लेकर गाड़ी दी गई।

सोनौली डिपो वाले कह रहे है की तुम यह मना कर दो को 5000 और 4000 वाली बात झूठी है तब तुझे ड्यूटी कर लगा देगे।

राजू ने आगे कहा कि दिनांक 08-09-2025 को पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने पुनः चार दिन की छुट्टी ली। छुट्टी के बाद जब ड्यूटी के लिए गए तो एआरएम संजय प्रेमी ने ड्यूटी देने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें एक माह बाद ही ड्यूटी पर लगाया जाएगा तथा जिस गाड़ी पर वे पहले चलते थे वह किसी और को दे दी गई। शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह रवैया अन्य चालकों के साथ भी अपनाया जाता है और इससे वे बेसहारा व आर्थिक तंगी के कारण परेशान हैं।

शिकायतकर्ता ने 19-09-2025 को भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उनका आरोप है कि डिपो कार्यालय के बाबू सत्य प्रकाश व अशोक बाबू उन पर दबाव डाल रहे हैं और स्टैम्प पर लिखने को कह रहे हैं कि उन्होंने रुपए नहीं लिए — यदि वह जोर नहीं मानेंगे तो ड्यूटी पर नहीं लगाएंगे और कह रहे हैं कि वे कहीं अन्यत्र ट्रक या अन्य वाहन चला लें। रिपोर्ट में उल्लेख है कि यह सारी घटनाएँ चालकों के लिए रोज़मर्रा की परेशानी बन चुकी हैं।

शिकायत में मांग की गई है कि मामले की गोपनीय और त्वरित जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए ताकि अन्य चालकों को भी न्याय मिल सके और डिपो में चल रही कथित बेज़रूरत करारी (अनियमितताओं) पर रोक लग सके।

डिपो/परिवहन विभाग से मिली एक प्रारंभिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। शिकायतकर्ता ने अपनी पहचान और पता भी पत्र में दिया है तथा सरकार से न्याय की प्रार्थना की है।

शिकायतकर्ता का कहना है (संक्षेप):
“मैं संविदा चालक हूँ। बस चलाने के बदले मुझसे पैसे लिए गए। छुट्टी लेने पर गाड़ी नहीं दी जा रही और दफ्तर के कर्मचारी दबाव बना रहे हैं — कृपया सरकार से गोपनीय जांच कराकर न्याय दिलाया जाए।”

एआरएम संजय प्रेमी, सोनौली डिपो, महराजगंज
मोबाइल नंबर : 8871022710

ढाणी कुल्या का बास में जमीन-झगड़ा: परिजनों पर कब्जा और धमकियों की शिकायत, पीड़ित ने एसपी से की जांच-मांग

0

श्रीमाधोपुर/सीकर, 27 मई 2025 — ढाणी कुल्या का बास के ग्रामवासी कड़मल सैनी (उम्र 45) और रूडमल सैनी ने मिलकर स्थानीय लोगों और एक बीट अधिकारी पर उनके मकान-पिछे बाड़े व कच्चे मकानों पर जबरन कब्जा करने, तोड़-फोड़ और परिवार को धमकाने का आरोप लगाते हुए श्रीमाधोपुर थाना व सीकर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

प्रार्थियों का आरोप है कि पवन (पुत्र हनुमान), लक्की (पुत्र पवन), अर्जुन (पुत्र बनवारी), दिनेश (पुत्र बनवारी), बनवारी (पुत्र झाबर), सुमित्रा (पत्नी बनवारी) व माया (पत्नी पवन) सहित कई लोग मिलकर उनके मकानों के पीछे बने कच्चे मकानों को तोड़कर कब्जा कर चुके हैं। वहीं, बीट अधिकारी महेश कुमार सैनी पर भी आरोप है कि उसने आरोपियों के रिश्तेदारों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की जमीन पर तारबंदी करवा दी और मुआवजा/मकान खाली करने के दबाव में डराने-धमकियाँ दीं।

प्रार्थियों ने आगे बताया कि 08 मार्च 2025 को आरोपियों ने लोहे की रॉड, लाठी और हथौड़े से आकर प्रार्थी के पशु-बाड़े के डण्डे तोड़े और परिवार के लोगों पर मारपीट की — जिसकी रंगीन वीडियो/फोटो प्रार्थियों के पास मौजूद है। 27.10.2024 को भी आरोपियों ने गालियाँ दीं और विवाद छिड़ा था। 03 मई 2025 को थाने से आए एक पुलिस वाले ने प्रार्थी को झूठे मुकदमों में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देकर तारबंदी व छप्पर तोड़वाने का आरोप भी लगाया गया है।

प्रार्थियों ने एसपी, सीकर और थाना श्रीमाधोपुर से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर, आरोपियों व प्रभावित अधिकारी के विरुद्ध त्वरित और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि परिवार की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा हो सके।

प्रार्थी:
लड़गल सैनी, पुत्र गोपीराम सैनी, व रूडमल सैनी — निवासी ढाणी कुल्या का बास, अरनिया, श्रीमाधोपुर।
दिनांक: 27.05.2025 / 03.05.2025
संपर्क: 8871022710

शाम 5 बजे बाजार में बेरहमी से पीटा गया: परिजनों ने मुखिया-सरपंच पर संगीन आरोप, थाने पर आवाईन की मांग

0

चंपरा (सारण), 26 सितंबर 2025 — मथिया महमदपुर गांव में शनिवार शाम लगभग 5:00 बजे स्थानीय युवक लकी कुमार को बाजार में कथित रूप से बिस्वजीत कुमार, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार व गांव के मुखिया-सरपंच छोटू ओझा ने बुरी तरह पीटा। परिजन आरोप लगाते हैं कि मारपीट के बाद मुखिया ने पँचायत बुलाकर पूरे परिवार पर सामूहिक रूप से हमला करवा दिया।

घायलों के अनुसार, जब पूरा परिवार थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने गया तो वहां मौजूद महिला अधिकारी ने उन्हें 112 पर कॉल करने को कहा। 112 पर कॉल कर पुलिस मौके पर आई, पर आरोप है कि मुखिया-सरपंच ने पुलिस के सामने झूठे दावे कर अपने पक्ष में पोलिस को झुका लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने उनकी किसी भी बात को गंभीरता से नहीं लिया।

पीड़ितों के आरोप हैं कि मुखिया ने परिवार को धमकाया और कहा कि “तुम्हारे तीनों लड़को को छपरा जेल में बंद करवा देंगे” तथा छोटे भाई को “फांसी पर चढ़ा देंगे” जैसी धमकियाँ दी गईं। परिवार का कहना है कि पँचायत में बिना कारण उन्हें पीटा गया और ज़मीन छोडने व चुप रहने के लिए दबाव बनाया गया।

परिवार ने मीडिया से अपील कर कहा कि उन्हें न्याय दिलवाया जाये और घटना की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोग और परिजन इसे पंचायत द्वारा नियोजित उत्पीड़न बता रहे हैं और पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं।

स्थानीय निवासी (नाम न बताने की शर्त पर) ने कहा, “हम यहाँ घूमने आए थे — हमारी नानी का घर यहीं है। अचानक बाजार में लकी को पीटा गया और फिर पूरा परिवार निशाना बना दिया गया। हम न्याय चाहते हैं।”

मांग: परिजन और गांववाले मांग कर रहे हैं कि घटना का प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई की जाए तथा घटना की स्वतंत्र जांच करवाई जाए।

पता: चंपरा जिला, गाँव मथिया महमदपुर, थाना दरीयापुर ब्लॉक।