Thursday, October 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 10

बस्ती में जमीन विवाद ने लिया खतरनाक रूप: दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

0

बस्ती, 26 सितंबर 2025।
जनपद बस्ती के थाना दुबौलिया क्षेत्र के ग्राम नानकार में जमीन और रास्ते के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया है। विवाद ने अब मारपीट, जान से मारने की धमकी और लज्जा भंग जैसे गंभीर आरोपों का रूप ले लिया है।

तुलसीराम प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 1 अक्टूबर 2023 को उसकी पत्नी पूनम शौच के लिए गई थी, तभी हृदयराम की पत्नी प्रियंका और उनके पुत्र गोलू, विजय ने पूनम को घेरकर मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। तुलसीराम के अनुसार, हृदयराम और रामदयाल ने पूनम को पुलिया के नीचे ले जाकर कथित रूप से गलत काम किया और विरोध करने पर उसके पैर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे हड्डी टूट गई।

पुलिस उपनिरीक्षक चतुर्भुज पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर पहले से ही विवाद है। 2 मार्च 2023 को भी झगड़ा हुआ था, जिस पर थाना दुबौलिया में मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल हो चुका है।

वहीं, हृदयराम की पत्नी गायत्री देवी ने भी शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि 30 सितंबर 2023 को तुलसीराम और उसकी पत्नी पूनम ने उनके घर जाकर मारपीट की। उन्होंने दावा किया कि पूनम ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और साड़ी व ब्लाउज फाड़कर उनकी लज्जा भंग की। गायत्री देवी का कहना है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया और उनका मेडिकल भी नहीं कराया।

मामला अब पुलिस अधीक्षक बस्ती तक पहुंच चुका है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

जतनपुर में बुनियादी सुविधाओं का संकट: सड़कें टूटी, नल सूखे, नालियाँ गंदगी से भरीं — CM हेल्पलाइन पर भी अटका समाधान

0

रायसेन (मध्य प्रदेश) —
गौहरगंज तहसील के जतनपुर गाँव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। गाँव की टूटी सड़कें, अधूरी नालियाँ और ठप पड़ी नल-जल योजना ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई हैं। गल सिंह मंडलोई पिता देव सिंह समेत ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, यहाँ तक कि CM हेल्पलाइन 181 पर भी गुहार लगाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

सड़क पर मौत का खतरा

पिपलियागोली से जतनपुर तक की ग्रेवल सड़क पूरी तरह गड्ढों में बदल चुकी है। रोजाना वाहन फंसते हैं, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की जान पर बन आती है।

नालियों में गंदगी, बीमारी का अड्डा

गाँव की नालियाँ अधूरी पड़ी हैं और जहाँ बनी हैं वहाँ सफाई महीनों से नहीं हुई। गंदा पानी घरों के सामने बह रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

नल-जल योजना ठप

“हर घर नल से जल” योजना के तहत पाइप और नल तो लगाए गए, लेकिन महीनों से पानी की एक बूंद तक नहीं आई। महिलाएँ आज भी कई किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं।

“एक साल से नल लगे हैं लेकिन पानी नहीं आया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब परेशान हैं।” — गल सिंह मंडलोई

प्रशासन ने टाली जिम्मेदारी

22 सितंबर 2025 को दर्ज शिकायत (CM हेल्पलाइन पर) में समाधान के बजाय जिम्मेदारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) रायसेन पर डाल दी गई। अधिकारियों ने शिकायतकर्ता से फोन पर सहमति लेकर शिकायत विलोपित करने की बात कही, लेकिन ग्रामीणों को स्थायी समाधान नहीं मिला।

ग्रामीणों की मांग

1. जतनपुर मार्ग की तुरंत मरम्मत हो।

2. नालियों की सफाई और अधूरा निर्माण पूरा किया जाए।

3. नल-जल योजना की आपूर्ति शुरू हो।

4. अधिकारी मौके पर पहुँचकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।

यह मामला साफ दिखाता है कि सरकारी योजनाएँ कागजों में चल रही हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत में ग्रामीण आज भी अंधेरे और संकट से जूझ रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन जागेगा या जतनपुर के लोग इसी तरह परेशान होते रहेंगे।

एशिया कप में भारत की जीत से तिलमिलाया पाकिस्तान, पीएम मोदी के बाद खेल मंत्री ने भी चिढ़ाया, जानें क्या लिखा?

0

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने लिखा कि सरहद पे भी हराया, मैदान पे भी हराया। इससे पहले पीएम मोदी ने टीम इंडिया की जीत को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी थी। इस पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री तिलमिला गए थे।एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की शानदार जीत से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। ऐसे में भारतीय राजनेता पाकिस्तानियों के और मजे ले रहे हैं। पीएम मोदी और किरेन रिजिजू के बाद खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी पाकिस्तान को चिढ़ाने वाला पोस्ट किया है। मंडाविया ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “सरहद पे भी हराया, मैदान पे भी हराया।” इससे पहले पीएम मोदी ने लिखा था कि खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही, भारत जीत गया.. हमारे क्रिकेटरों को बधाई।

किरेन रिजिजू ने हारिस रऊफ और जसप्रीत बुमराह की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि पाकिस्तान इसी तरह की सजा का हकदार है। इस फोटो में जसप्रीत बुमराह प्लेन गिरने का इशारा करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं, हारिर रऊफ क्लीन बोल्ड थे। मैच के दौरान बुमराह ने हारिस रऊफ को आउट करने के बाद उन्हें चिढ़ाने के लिए यह इशारा किया था, क्योंकि दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस के सामने प्लेन गिरने का इशारा किया था।

भारत की जीत से तिलमिलाया पाकिस्तान
एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई संदेश में ऑपेरशन सिंदूर का जिक्र किया। इससे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भड़क गए। उन्होंने पीएम मोदी पर क्रिकेट के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया। एक्स पोस्ट पर ख्वाजा आसिफ ने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, “क्रिकेट की संस्कृति और भावना को नष्ट करके, मोदी अपनी राजनीति बचाने के लिए उपमहाद्वीप में शांति और समस्याओं के समाधान की संभावनाओं को खत्म कर रहे हैं। इस तरह शांति और सम्मान बहाल नहीं होता।”

विवादों में रहा एशिया कप 2025
एशिया कप 2025 शुरुआत से ही विवादों में रहा। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन पाकिस्तान ने यहां खेलने से इंकार कर दिया। ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया। हालांकि, शुरुआत भारत के कई लोग पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में नहीं थे। हालांकि, भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जरूर खेला, लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाया। इससे रूठा पाकिस्तान टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की धमकी देने लगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए और हर बार भारत ने पाकिस्तान को मात दी, लेकिन किसी भी बार हाथ नहीं मिलाया।

टीम इंडिया को नहीं मिली ट्रॉफी
टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। ऐसे में मोहसिन ने किसी अन्य अधिकारी के हाथों ट्रॉफी देने की बजाय उसे अपने साथ ले जाना बेहतर समझा। इस घटना को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी में शिकायत की है।

पत्नी मायके में, बीमार पति से हर महीने ₹20,000 की मांग — दीपक कुमार ने कहा “जिंदगी बचाऊं या पैसे दूं?”

0

लक्ष्मी चौराहा (मैग्नी चौकी)।
लक्ष्मी चौराहा के दीपक कुमार की जिंदगी इस वक्त दोहरी मार झेल रही है। एक ओर उनका दिल गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, दूसरी ओर पत्नी विनीता कुमारी और ससुराल पक्ष पर उन्होंने प्रताड़ना और धमकियों का आरोप लगाया है।

दीपक का कहना है कि शादी को अभी महज एक साल ही हुआ है और घर में एक मासूम बच्चा भी है। लेकिन पत्नी विनीता पिछले छह महीने से मायके (खंबा) में रह रही है और लौटने से साफ मना कर रही है। आरोप है कि विनीता और उसके परिवार ने शर्त रखी है कि —
“₹20,000 महीना दो, तभी साथ मिलेगा, वरना रिश्ता यहीं खत्म समझो।”

दीपक ने बताया कि ससुराल पक्ष के उगानी देवी और भोला महतो भी इसी बात पर अड़े हैं।

दिल का मरीज, फिर भी संवेदना नहीं

डॉक्टरों ने दीपक को साफ कहा है कि उनके दिल में छेद है और अगर एक साल के भीतर ऑपरेशन न हुआ तो जान को खतरा है। इस दर्दनाक सच्चाई को उन्होंने पत्नी और ससुराल वालों को बताया, लेकिन किसी ने मदद या सहानुभूति नहीं दिखाई। उल्टा, लगातार धमकियां और मानसिक दबाव डाला जा रहा है।

दीपक का कहना है कि —
“मैं इलाज के लिए पैसे जोड़ रहा हूं, लेकिन पत्नी और उसके मायके वाले ₹20,000 हर महीने मांग रहे हैं। मेरी हालत बिगड़ रही है और ऊपर से मानसिक यातना भी मिल रही है।”

पुलिस पर सवाल

दीपक ने बताया कि वह संयम थाने भी गए, मगर वहां भी उन्हें केवल एप्लिकेशन लिखकर लाने की सलाह मिली। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

इलाके में बनी चर्चा

बीमार पति और छोटे बच्चे की जिम्मेदारी उठाने वाले दीपक की यह हालत अब इलाके में चर्चा का विषय है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक दिल के मरीज को कब तक इस तरह प्रताड़ित किया जाएगा।

दीपक ने पुलिस, प्रशासन और समाज से गुहार लगाई है कि उसे न्याय दिलाया जाए और वह अपनी जिंदगी के लिए इलाज कर सके।

आश्चर्यजनक दावा: पत्नी को बहन के भाईयों ने छिपकर ले जाने का आरोप, पति ने कार्रवाई की मांग की

0

दिल्ली: ख्याला गाँव (तिलकनगर थाना) ख्याला गांव के निवासी सागर कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी अफरीन को उनकी मर्जी के बिना रात के समय अफरीन के भाई विरासत और अन्य परिजन छिपकर घर से लेकर चले गए। सागर का कहना है कि अफरीन के परिवार ने उन पर झूठे आरोप लगाकर निहालगढ़ थाना में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी और कहा कि सागर उन्हें ‘ब्लैकमेल’ कर रहे हैं। सागर ने बताया कि यदि वह सचमुच ब्लैकमेल करते तो अफरीन दस साल तक उनके साथ नहीं रहतीं क्योंकि वे मियाँ–बीवी की तरह रहते हैं और शादीशुदा जीवन जी रहे हैं।

सागर ने मीडिया को बताया कि अफरीन के परिवार ने पहले भी कई बार घर में गलत व्यवहार किया है और फोन से बात भी करवा नहीं रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ परिजन—जैसे हसन और छोटे (मोजांबी/जिजा) —ने अफरीन को किसी तरह के आरोप–प्रेरित कार्यों में उलझा रखा है। सागर ने कहा कि उन्होंने संबंधित थाने व स्थानीय अधिकारियों से न्याय की मांग की है, पर अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की कोशिश करने पर पुलिस ने घटना की पुष्टि या कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी है। सागर ने आश्वासन दिया कि अगर समय पर न्याय नहीं मिला तो वह सर्वोच्च न्यायालय तक भी आवाज उठाएंगे।

शादी के लिए दबाव: युवक ने जताई आपत्ति

एक युवक ने आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले जब वह पीछे बार गया था, तो उसकी पत्नी की बहन और उसकी सहेली ने बातचीत के दौरान दबाव डाला कि अगर वह ‘गाय का मांस’ खाएगा तभी निकाह करवाया जाएगा, अन्यथा शादी नहीं होगी।

युवक का कहना है कि उसने इस शर्त को मानने से साफ इनकार कर दिया। उसने कहा, “मैं हिन्दू धर्म से हूँ और लड़की का धर्म लड़के के धर्म से जुड़ता है। ऐसे में किसी पर धर्म बदलने या जबरन परंपरा मानने का दबाव डालना गलत है।”

युवक ने बताया कि इसी घटना के बाद से दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और आज तक यह कहानी चल रही है।

IND vs PAK: T20I में कैसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, पाकिस्तान जीत पाया है सिर्फ इतने मुकाबले

0

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जोरदार तैयारी कर रही हैं। इस मैच से पहले आज हम बात करेंगे कि भारत और पाकिस्तान का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है। वहां फिलहाल किसका पलड़ा भारी है। बता दें कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान का सामना फाइनल में होगा।IND vs PAK: टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 15 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 11 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच जीत पाया है। इसके अलावा, एक टाई मुकाबला भी भारत के पक्ष में रहा है। इन आंकड़ों को देखने के बाद कोई भी ये कह सकता है कि यहां भारतीय टीम का दबदबा रहा है और टीम इंडिया का पलड़ा काफी ज्यादा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। वहीं आखिरी बार दोनों टीमें इसी एशिया कप में आमने-सामने हुई थी।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दो बार हरा चुकी है टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं। पहले ग्रुप स्टेज में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से बाजी मारी थी। इसके बाद सुपर-4 में भी भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ था, जहां टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब भारत फाइनल में भी इसी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखते हुए खिताब अपने नाम करना चाहेगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस एशिया कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने अपना पिछला मैच बांग्लादेश के साथ था वहां उन्होंने 11 रनों से जीत दर्ज की थी।

IND vs PAK: फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मुकीम

 

मध्य प्रदेश के 10 हजार होमगार्ड को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, कॉल ऑफ प्रक्रिया खत्म; वेतन भी देने का आदेश

0

मध्य प्रदेश के होमगार्ड्स को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने कॉल ऑफ प्रक्रिया को खत्म करते हुए वेतन देने का आदेश दिया है।भोपालः मध्य प्रदेश के करीब 10 हजार होमगार्ड सैनिकों को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने होमगार्ड सैनिकों की कॉल ऑफ प्रक्रिया को खत्म कर दिया है। अदालत ने 2020 से कॉल ऑफ किए गए होमगार्ड्स का वेतन भी देने का आदेश दिया है। अब होमगार्ड्स को पूरे 12 माह काम और वेतन मिलेगा। पहले 10 महीने ही मिलता था काम

अब तक होमगार्ड जवानों से साल भर में 10 महीने ही काम लिया जाता था। मध्य प्रदेश के होमगार्ड दो माह बेरोजगारों जैसी जिंदगी गुजारने मजबूर थे। लंबे समय से होमगार्ड कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। हाई कोर्ट में करीब 500 याचिकाएं दायर की गई थी। करीब 9 हजार होमगार्ड सैनिक़ों की ओर से ये याचिकाएं दायर की गई थी।

याचिकाकर्ताओं के वकील विकास महावर ने कहा कि,“यह फैसला हजारों होमगार्ड सैनिकों के जीवन को स्थिरता देगा। अब उन्हें सालभर काम और वेतन मिलेगा। यह फैसला प्रदेशभर के होमगार्ड सैनिकों के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है।

लंबे समय से कोर्ट में चल रहा था मामला

बता दें कि 2011 में दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से होमगार्डों के लिए सेवा नियम बनाने को कहा था और कहा था कि उनकी सेवाओं में कोई अंतराल नहीं होना चाहिए। राज्य सरकार ने इस आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को बरकरार रखा था।

राज्य सरकार ने 2016 में होमगार्डों के लिए सेवा नियम बनाए और हर साल दो महीने की अनिवार्य “कॉल ऑफ” अवधि का प्रावधान किया। हर साल “कॉल ऑफ” अवधि के प्रावधान के खिलाफ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में कई याचिकाएं दायर की गईं। 2022 में हर साल दी जाने वाली “कॉल ऑफ” अवधि को बदलकर हर तीन साल में दो महीने की “कॉल ऑफ” अवधि कर दिया गया। इस आदेश को फिर से अदालत में चुनौती दी गई, जिसने आदेश पर रोक लगा दी।

दमोह जिले के रासटोरिया गांव में शासकीय नाले पर अतिक्रमण, बारिश में लोगों का जीना हुआ दुश्वार

0

दमोह।
दमोह जिले की कुवरपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले रासटोरिया गांव में शासकीय भूमि पर नाले पर अवैध अतिक्रमण की गंभीर शिकायत सामने आई है। गांव के निवासी श्री साहब लाल पटेल, जो जन्म से ही इसी गांव में निवासरत हैं, ने तहसीलदार महोदय को लिखित में शिकायत करते हुए बताया है कि उनके घर के पास से एक प्राचीन शासकीय नाला बहता है, जो लंबे समय से बारिश के पानी की निकासी का मुख्य मार्ग रहा है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, श्री शरद पाठक पिता नारायण पाठक द्वारा उक्त शासकीय नाले पर अतिक्रमण करते हुए वहां एक ऊंची निजी पुलिया का निर्माण करा दिया गया है। इस कारण नाले का पानी अब सहज रूप से प्रवाहित नहीं हो पाता, जिससे बारिश के समय पानी उनके घर में घुस जाता है और परिवार को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

श्री साहब लाल ने बताया कि पानी घर में भरने से उनके परिवार को बारिश के दिनों में कई बार दूसरों के घरों में शरण लेनी पड़ती है। स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए और शासकीय नाले को पूर्ववत बहाव योग्य स्थिति में लाया जाए, जिससे गांववासियों को राहत मिल सके।

शिकायतकर्ता का विवरण:
साहब लाल पटेल
पिता – श्री खरगराम पटेल
ग्राम – रासटोरिया, तहसील व जिला – दमोह
मोबाइल – 8871022710

स्व सहायता समूह की दीदियों से उनके उत्पादों की विशेषताओं के बारे में की चर्चा

0

कलेक्टर ने किया स्वदेशी उत्पाद मेले का निरीक्षण

स्थानीय उत्पादों की बिक्री को दिया जाए अधिक से अधिक प्रोत्साहन – कलेक्टर

स्थानीय उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए सीहोर में आयोजित किया गया है स्थानीय उत्पाद मेला

सीहोर, 25 सितंबर, 2025

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सेवा पखवाड़ा के तहत सीहोर के गीता मानव भवन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेले में स्व सहायता समूह की दीदियों एवं शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा लगाए गए स्वदेशी उत्पादों और सामग्रियों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने दीदियों से उनके उत्पादों की विशेषताओं और खरीद-बिक्री के बारे में जानकारी ली और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जाए और इनके प्रचार-प्रसार के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग को गति देने के साथ ही समूहों की आर्थिक आत्मनिर्भरता को भी मजबूत करते हैं।

उल्लेखनीय है कि सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर स्व सहायता समूह उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीहोर स्थित गीता मानस भवन में तीन दिवसीय स्वदेशी उत्पाद मेला का आयोजन किया गया है। यह मेला 25 से 27 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। मेले में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही एवं स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा स्थानीय उत्पादित सामग्री एवं खाद्य उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा, एनआरएलएम के डीपीएम श्री दिनेश बर्फा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संलग्न फोटो
क्रमांक 3545/2025

पति की संदिग्ध मौत: पत्नी ने ससुर व गाँव के अन्य लोगों पर हत्या कर एक्सीडेंट का रूप देने का आरोप

0

फिरोजाबाद / दनाहार (प्रति) — मुस्कान (22 वर्ष) ने अपने पति सौरभ की संदिग्ध मौत के मामले में ससुर और अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए पचोखरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। प्रार्थना-पत्र (नकल तहरीर) न्यायालय श्रीमान सीजेएम के समक्ष दाखिल किया गया है जिसमें घटना को छिपाकर एक्सीडेंट बताने का आरोप लगाया गया है।

प्रार्थना-पत्र के अनुसार, सौरभ (निवासी पोपगढ़, थाना खैरगढ़) की लाश ग्राम गढ़ी गोदी के नाले के किनारे पायी गयी थी, जबकि उनकी मोटरसाइकिल लाश से करीब आधा किलोमीटर दूर मिली। मृतक के परिजनों ने घटनास्थल के पास मिली मोटरसाइकिल व जूते की स्थिति को देखकर इसे हादसे का रूप देना असंभव बताया है। प्रार्थिया का दावा है कि यदि हादसा हुआ होता तो मोटरसाइकिल और जूता मृतक के पास ही होते और मोटरसाइकिल के क्षतिग्रस्त हिस्से लाश के आसपास मिलते।

प्रार्थिया ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 की रात सौरभ के मोबाइल पर कुछ कॉल-रिकॉर्डिंग सुनने के बाद उन्हें संदेह हुआ, जिनमें अवधेश कुशवाह का नाम सुनाई देता है। साथ ही बताया गया है कि घटना के बाद ससुर राजवीर सिंह व अवधेश कुशवाह के बीच सौरभ की हत्या व मोबाइल रिकॉर्डिंग मिटाने की साजिश की बातें की जा रहीं थीं। प्रार्थिया के अनुसार मृतक का मोबाइल अभी उनके पास है और उसमें घटना संबंधी कई कॉल-रिकॉर्डिंग मौजूद हैं जिनसे आरोपियों का पता चल सकता है।

प्रार्थिया ने कहा कि उन्होंने 10 जनवरी 2025 को थाने में, 20 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए, पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए वे न्यायालय से आदेश चाहते हैं कि पचोखरा थाना में उनकी रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करायी जाए।

प्रार्थना-पत्र में ससुरालिक विवाद, परिवारिक कलह और पूर्व में लगे आपत्तिजनक आरोपों का भी जिक्र है—जिसका प्रार्थिया ने घटनाक्रम से जोड़कर आरोपियों की संलिप्तता बताई है। प्रार्थिया ने लिखा है कि मरने के बाद भी उन्हें धमकियाँ मिल रही हैं और वह सुरक्षित नहीं हैं।

घटना की वास्तविकता और आरोपों की सच्चाई छुपाने के लिए पुलिस से उचित फॉरेनसिक जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुन: समीक्षा और मोबाइल फॉरेंसिक की मांग की जा रही है। न्यायिक कार्यवाही के आदेश की प्रार्थना प्रार्थिया ने सीजेएम से की है।