Home Entertainment वैश्विक दिग्गजों के भव्य संगम से सजी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट...

वैश्विक दिग्गजों के भव्य संगम से सजी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी

0

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की भव्यता देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में देखी गई। इस शादी में वैश्विक दिग्गजों का भव्य संगम देखने को मिला।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का शादी समारोह विभिन्न वैदिक हिंदू परंपराओं के धार्मिक और आध्यात्मिक नेताओं का एक अभूतपूर्व मिलन था, जिसने हालिया समय में किसी विवाह आयोजन में सबसे बड़ी आध्यात्मिक और वैश्विक शख्सियतों की उपस्थिति का उदाहरण प्रस्तुत किया।

समारोह में जिन प्रमुख धर्मगुरुओं ने भाग लिया, उनमें शामिल हैं:

  • स्वामी सदानंद सरस्वती, शंकराचार्य, द्वारका
  • स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, शंकराचार्य, जोशीमठ
  • गौरांग दास प्रभु, प्रभागीय निदेशक, इस्कॉन
  • गौर गोपाल दास, भिक्षु, इस्कॉन
  • राधानाथ स्वामी, सदस्य, शासी निकाय, इस्कॉन
  • पूज्यश्री रमेशभाई ओझा
  • गौतमभाई ओझा
  • पूज्यश्री देवप्रसाद महाराज
  • विजुबेन रजनी, श्री आनंदबावा सेवा संस्थान
  • श्री बालक योगेश्वरदास जी महाराज, बद्रीनाथ धाम
  • पूज्यश्री चिदानन्द सरस्वती, प्रमुख, परमार्थ निकेतन आश्रम
  • श्री नम्रमुनि महाराज, जैन मुनि व संस्थापक, प्रसादधाम
  • धीरेंद्र कुमार गर्ग, गुरु, बागेश्वर धाम
    • बाबा रामदेव, योग गुरु
    • स्वामी रामभद्राचार्य
    • स्वामी कैलाशानंद, महामंडलेश्वर, निरंजनी अखाड़ा
    • अवधेशानंद गिरि, महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा
    • श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज, विश्व शांति सेवा ट्रस्ट
    • दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी, वात्सल्य ग्राम
    • स्वामी परमात्मानंद जी, संस्थापक, परम शक्ति पीठ
    • श्री विशाल राकेश जी गोस्वामी, प्रधान पुजारी, श्रीनाथजी मंदिर

    भारत के कई राजनेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा, इस आयोजन में विश्व के विभिन्न कोनों से प्रतिष्ठित राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की, जो भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक बनी। इनमें शामिल थे:

    • जॉन केरी (अमेरिकी राजनीतिज्ञ)
    • टोनी ब्लेयर (पूर्व प्रधानमंत्री, यूके)
    • बोरिस जॉनसन (पूर्व प्रधानमंत्री, यूके)
    • मैटेओ रेंज़ी (पूर्व प्रधानमंत्री, इटली)
    • सेबेस्टियन कुर्ज़ (पूर्व प्रधानमंत्री, ऑस्ट्रिया)
    • स्टीफन हार्पर (पूर्व प्रधानमंत्री, कनाडा)
    • कार्ल बिल्ड्ट (पूर्व प्रधानमंत्री, स्वीडन)
    • मोहम्मद नशीद (पूर्व राष्ट्रपति, मालदीव)
    • महामहिम सामिया सुलुहू हसन (राष्ट्रपति, तंजानिया)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version