रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो अगले साल यानी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच अभिनेता के साथ रामायण में काम कर रहीं उनकी को-स्टार ने बताया कि रणबीर कपूर रियल लाइफ में कैसे पिता हैं।नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं और उनके अपोजिट साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन भी अहम भूमिका में हैं। रामायण में इंदिरा श्रीराम की माता यानी ‘कौशल्या’ की भूमिका में नजर आएंगी। इस बीच उन्होंने रामायण में काम करने के अपने एक्सपीरियंस और को-स्टार रणबीर कपूर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि रणबीर रियल लाइफ में कैसे पिता हैं और राहा के साथ कैसी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।रणबीर कपूर के बारे में क्या बोलीं इंदिरा कृष्णन
एनडीटीवी से बात करते हुए इंदिरा कृष्णन ने रणबीर कपूर के बारे में बात की और अभिनेता के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने रणबीर कपूर को अपना पसंदीदा को-स्टार बताया और अभिनेता की जमकर तारीफ की और कहा – ‘रणबीर पूरी कोशिश करते थे कि मैं सेट पर कम्फर्टेबल रहूं। मैं जब बैठती, वह मेरे लिए चेयर खींचते। रोज हाल-चाल पूछते और बातें भी करते थे। मैंने कभी उन्हें इतना बड़ा स्टार होने के बाद भी स्टार वाला व्यवहार करते नहीं देखा।’
जब लंगड़ाते हुए शूटिंग सेट पर पहुंचे रणबीर
इंदिरा ने रणबीर कपूर से जुड़ा किस्सा शेयर किया, जब वह लंगड़ाते हुए शूटिंग के लिए पहुंचे थे। चिंतित होकर उन्होंने जब उनसे पूछा कि क्या हुआ था तो रणबीर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “एक रेस थी, इंदिरा जी… मैं राहा के लिए दौड़ा। और मैं फर्स्ट आया।” अभिनेत्री ने बताया कि रेस के दौरान रणबीर की मसल भी खिंच गई, इसके बाद भी वह जीत गए। यही नहीं, दूसरे दिन वह शूटिंग पर भी पहुंचे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। इंदिरा कहती हैं- ‘रणबीर कुछ भी होने से पहले, एक पिता हैं।’
राहा को देखते ही चमक उठती हैं रणबीर की आंखें
इससे पहले रणबीर की बहन रिद्धिमा ने बताया था कि कैसे राहा को देखते ही रणबीर की आंखें खुशी से चमक उठती हैं। रिद्धिमा ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान भाई रणबीर के बारे में बात की थी और कहा था- ‘राहा को देखकर रणबीर की आंखें चमक उठती हैं। हो सकता है कि वह मेरे पिता या मेरी तरह एक्सप्रेसिव न हो, लेकिन जब वह कैमरे के सामने होता है और अब जब वह राहा के साथ होता है, तो वह सबसे अधिक एक्सप्रेसिव होता है। नहीं तो, वो अपने आप में ही रहता है।