Home Entertainment बाहुबली: द बिगिनिंग’ को हुए 10 साल तो मेकर्स ने ट्विस्ट के...

बाहुबली: द बिगिनिंग’ को हुए 10 साल तो मेकर्स ने ट्विस्ट के साथ दिया सरप्राइज, बता दी ‘बाहुबली: द एपिक’ की रिलीज डेट

0

बाहुबली: द बिगिनिंग’ को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। मेकर्स ने ‘बाहुबली: द एपिक’ का ऐलान कर दिया है। जानें ये कब रिलीज होगी।साल 2015 में भारतीय सिनेमा में एक बड़ा बदलाव आया जब ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ फिल्म आई। यह एक ऐसी जबरदस्त एक्शन फिल्म थी जिसने सिनेमा की सोच को ही बदल दिया और पूरे देश में एक नई पहचान बना ली। अब दस साल बाद ये फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है, लेकिन इस बार एक बड़ा ट्विस्ट है। दोनों भागों को मिलाकर इस बार इसे रिलीज किया जाएगा। बाहुबली फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस बार इसका अंदाज पहले से भी धांसू होगा। ये फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को आ रही है ।

फिर बड़े पर्दे पर आएगी बाहुबली की कहानी
इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए मेकर्स ने ‘बाहुबली: द एपिक’ के बड़े रिलीज का ऐलान किया है। इस बार फैंस को दोनों भागों को एक साथ देखने का मौका मिलेगा, वो भी वहीं जहां इसका असली मजा है यानी सिनेमा हॉल में। इस ऐलान को निर्देशक एस. एस. राजामौली ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। उनके साथ-साथ फिल्म के बाकी मेकर्स ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर यह खबर पोस्ट की है। उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।

क्या बोले राजामौली?
निर्देशक एस. एस. राजामौली ने पोस्ट में लिखा, ‘बाहुबली…कई सफर की शुरुआत, बेशुमार यादें और कभी न खत्म होने वाली प्रेरणा। 10 साल हो गए। इस खास मौके को मना रहे हैं बाहुबली द एपिक के साथ, दोनों भागों को मिलाकर एक फिल्म के रूप में। दुनियाभर के सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी।’ इस ऐलान के सोशल मीडिया पर आते ही फैंस उत्साहित हो गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version