रामपुर (उत्तर प्रदेश)।
जिले के गांव सालवीनगर से एक पारिवारिक मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी के लापता होने और तीन बच्चों को साथ ले जाने को लेकर गहरी चिंता जताई है। पीड़ित पति उमेश कुमार ने मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी से घर लौटने की भावुक अपील की है।
उमेश कुमार ने बताया कि उनकी शादी मार्च 2020 में नीतू, पुत्री रामकुमार, निवासी पत्रखेड़ा से हुई थी। दंपति के तीन बच्चे हैं। उमेश के अनुसार, 29 अक्टूबर 2024 को नीतू मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी और तीनों बच्चों को भी साथ ले गई। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी।
उमेश का कहना है कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नीतू अब तक घर नहीं आई है। उन्होंने आशंका जताई कि उनकी पत्नी संभवतः किसी अन्य युवक के साथ चली गई है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
भावुक होते हुए उमेश कुमार ने कहा कि नीतू जहां भी हो, बच्चों के साथ सुरक्षित घर लौट आए। “मैं उसे स्वीकार करने को तैयार हूं, बस वह बच्चों के साथ वापस आ जाए,” उमेश ने कहा।
पीड़ित पति ने यह भी बताया कि नीतू ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रखा है। उमेश के अनुसार उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और वह किसी वकील की फीस वहन करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने सरकार, पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें कानूनी उलझनों से बचाते हुए मदद की जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और परिवार फिर से एकजुट हो सके।
उमेश ने यह भी बताया कि ससुराल पक्ष के लोग भी मुझे बार-बार धमकी दे रहे हैं कि तुझे जान से मार देंगे।
