Home Business इस बड़े सरकारी बैंक ने बचत खाते पर मिनिमम बैलेंस चार्ज खत्म...

इस बड़े सरकारी बैंक ने बचत खाते पर मिनिमम बैलेंस चार्ज खत्म किया, होम लोन पर घटाया ब्याज

0

बैंक ऑफ बड़ौदा में होम लोन पर 7.45% की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में छूट ग्राहकों की पात्रता, क्रेडिट स्कोर, लोन राशि व अवधि पर निर्भर करती है।Bank of Baroda ने बड़ा ऐलान किया है। बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर वसूला जाना वाला मिनिमम बैलेंस चार्ज को खत्म कर दिया है। बैंक ने 1 जुलाई, 2025 से इस नियम को लागू किया है। हालांकि, बैंक अपने प्रीमियम बचत बैंक खातों पर शुल्क लगाना जारी रखेगा। इन प्रीमियम खातों में BOB मास्टर स्ट्रोक SB खाता, BOB सुपर बचत खाता, BOB शुभ बचत आदि शामिल हैं।

इन खातों पर अभी भी देना होगा चार्ज
आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 19 प्रीमियम बचत बैंक खाते पेश किए जाते हैं और इनमें से किसी भी खाते में न्यूनतम शेष राशि बनाए न रखने पर न्यूनतम शुल्क लगेगा। उदाहरण के लिए, बॉब सफायर महिला बचत खाते के मामले में मिनिमम बैलेंस राशि ₹1 लाख है, जिसके न होने पर मेट्रो शहर में ₹50 (जीएसटी को छोड़कर) का चार्ज लिया जाएगा। बॉब मास्टर स्ट्रोक एसबी खाते के मामले में न्यूनतम बैलेंस राशि ₹5 लाख होगी, ऐसा न करने पर न्यूनतम ₹200 का शुल्क लगाया जाएगा। बॉब सुपर सेविंग्स खाते की न्यूनतम शेष राशि ₹20,000 है और न्यूनतम शेष राशि ₹50 है।

होम लोन सस्ता किया
बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन ब्याज दर को 8% से घटाकर 7.50% कर दिया है। यह फैसला आरबीआई द्वारा जून में हुई दर कटौती के बाद लिया गया है। यह नई दर तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है और केवल नए ग्राहकों पर लागू होगी। बैंक ने डिजिटल और शाखा-आधारित आवेदन विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं। ग्राहक बैंक की वेबसाइट या निकटतम शाखा के माध्यम से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक ने आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाकर इसे और सरल कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है, जो 17 देशों में 165 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा देता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version