Saturday, July 12, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshबागेश्वर धाम परिसर में गिरा टेंट, एक श्रद्धालु की मौत और कई...

बागेश्वर धाम परिसर में गिरा टेंट, एक श्रद्धालु की मौत और कई अन्य घायल, कैसे हुआ हादसा?

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरने की घटना सामने आई है। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे हुआ ये हादसा।मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरने के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। वहीं, 8 लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम में ये हादसा गुरुवार को सुबह-सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद हुआ है। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं जो कि देश के सबसे चर्चित संतों या कथवाचकों में से एक हैं। आइए जानते हैं इस हादसे के बारे में सबकुछ।

कैसे हुआ हादसा?
छतरपुर के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में जब टेंट गिरा तब लोहे का एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे।

पीड़ित ने क्या बताया?
एक श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के चौरी सिकन्दरपुर, जिला बस्ती के रहने वाले हैं। राजेश के ससुर श्यामलाल कौशल (उम्र 50 वर्ष) की मौत हुई है। उन्होंने बताया- “परिवार के 6 लोग बुधवार रात बागेश्वर धाम आए थे। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इससे पहले गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान टेंट गिरा। लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।”

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में हुए इस हादसे में राजेश और सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित है। बागेश्वर धाम स्वयंभू श्री हनुमान जी (बालाजी महाराज) की दिव्यता के लिए प्रसिद्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments