भारत की मेजबानी में साल 2025 के आखिर में महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसमें हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें तय हो चुकी हैं। इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी महिला टीम को पाकिस्तान के दौरे पर भेजने का फैसला किया, जिसमें वह मेजबान टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान की टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस सीरीज का पहला मुकाबला जहां 16 सितंबर को होगा तो वहीं आखिरी मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की महिला टीम को इस वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ खेलना है, जो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकिस्तान महिला टीम के लिए भी ये सीरीज काफी अहम
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाकिस्तानी महिला टीम सीधे अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी, जिसके बाद उसे क्वालीफायर राउंड के मुकाबले खेलने पड़े और वहां पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की की। वर्ल्ड कप से ठीक पहले अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ होने वाली ये सीरीज पाकिस्तानी महिला टीम के लिए भी काफी अहम रहने वाली है, जिसमें उन्हें भी अपनी तैयारियां परखने का मौका मिलेगा। पाकिस्तानी महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। जिसमें उसे पहला मैच 2 अक्टूबर को बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ खेलना है।