Thursday, December 26, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalगाने की रिलीज से पहले मिली जान से मारने की धमकी, सूर्य...

गाने की रिलीज से पहले मिली जान से मारने की धमकी, सूर्य लाल यादव ने सुरक्षा की लगाई गुहार

गुजरात में काम करने वाले और बिहार के अरवल जिले के ग्राम कोठिया, पोस्ट पिंजरावा के निवासी सूर्य लाल यादव इन दिनों एक भयावह संकट से गुजर रहे हैं। उनका नया गाना “सुपारी लेके मडर होइबे करी”, जो सूर्य लाल म्यूजिक कंपनी के बैनर तले YouTube चैनल @SuryaLalOfficial पर रिलीज होने वाला है, से पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं।

धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि समीर चौधरी नामक एक डायरेक्टर है, जो सिर्फ धमकी देकर नहीं रुक रहा, बल्कि ₹40,000 की फिरौती भी मांग रहा है। समीर ने साफ कहा है कि अगर सूर्य लाल यादव ने यह रकम नहीं दी, तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इतना ही नहीं, सूर्य लाल को अब अपने परिवार की भी चिंता सताने लगी है, क्योंकि समीर ने उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।

सूर्य लाल यादव ने मीडिया के माध्यम से लगाई मदद की गुहार
सूर्य लाल यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, “मैंने यह गाना अपनी कड़ी मेहनत से तैयार किया है, लेकिन अब मेरी जिंदगी खतरे में पड़ गई है। समीर चौधरी बार-बार धमकी दे रहा है और फिरौती की मांग कर रहा है। अगर मेरे या मेरे परिवार को कुछ होता है, तो इसका जिम्मेदार वही होगा।”

सूर्य लाल, जो इस समय गुजरात में रह रहे हैं, ने अपने जीवन को खतरे में पाकर स्थानीय प्रशासन से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा, “मुझे और मेरे परिवार को बचाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।”

यह घटना केवल संगीत जगत तक सीमित नहीं रही, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रही है। फैंस और समर्थक सूर्य लाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

क्या प्रशासन करेगा उचित कार्रवाई?
अब देखना यह है कि क्या स्थानीय प्रशासन समय रहते इस मामले में कोई कड़ा कदम उठाएगा या फिर संगीत की दुनिया का यह उभरता सितारा किसी बड़े संकट में फंस जाएगा।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments