Saturday, December 7, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNational3 दिन में पीएम मोदी की दूसरी बिहार यात्रा, जनता बोली.. 2025...

3 दिन में पीएम मोदी की दूसरी बिहार यात्रा, जनता बोली.. 2025 चुनाव की प्लानिंग! समझें इशारा

जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जमुई आ रहे हैं जहां वह बल्लोपुर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. पिछले तीन दिनों में ऐसा दूसरी बार है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बिहार यात्रा है. इससे पहले 13 नवंबर को पीएम ने दरभंगा में एम्स के शिलान्यास तथा कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया. तीन दिनों में दूसरी बार पीएम बिहार आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई से बिहार के लोगों को 6500 करोड रुपए के योजनाओं की सौगात देंगे तथा इसका शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा काफी तेज हो गई है कि कहीं इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव का टोन 2024 में तो नहीं सेट कर रहे हैं? सवाल यह भी है कि आखिर पीएम की यह लगातार बिहार यात्रा के पीछे का कारण क्या है?

दरभंगा में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की दी थी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा आए, जहां से उन्होंने करीब 12100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. दरभंगा में 1260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एम्स की आधारशिला रखी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में करीब 5070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इसके अलावा बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई थी, जिनमें बिहार को करीब 58 हजार करोड़ का पैकेज दिया गया था.

सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल था. बाढ़ प्रबंधन के लिए भी बिहार को 11 हजार 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा हुई थी. इसके अलावा 21 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से पीरपैंती में 2400 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाले पावर प्लांट को मंजूरी दी गई थी
समझिए पीएम के बिहार कार्यक्रम के क्या हैं सियासी मायने
बात अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की करें तो सियासी गलियारों में इसके कई अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. कुछ लोग इसे 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं और इस बात की भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री बिहार को इन योजनाओं की सौगात अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा को लेकर ही दे रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पीएम का जमुई दौरा झारखंड विधानसभा में जनजातीय वोटरों को प्रभावित करने के लिए भी हो सकता है. हालांकि इसे लेकर स्थानीय लोगों का अलग ही मानना है.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोकल 18 की टीम ने कुछ स्थानीय लोगों से बात की. इस दौरान शंशाक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को अग्रणी राज्य बनाना चाहते हैं, जिसे लेकर उनकी तरफ से यह सारी कोशिश की जा रही है और लगातार बिहार को अलग-अलग पैकेज दिया जा रहा है. जब सरकार लेकर बात की गई तो शंशाक ने कहा कि ऐसी बात नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहते हैं. इसी को लेकर वह लगातार बिहार को सौगात दे रहे हैं.

जनता ने कह दी यह बड़ी बात, बताया क्यों आ रहे पीएम
जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र का बल्लोपुर गांव तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार बिहार दौरे को लेकर स्थानीय लोगों का कुछ अलग ही मानना है. स्थानीय बब्लू यादव का कहना है कि बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में अभी जो चीज की जा रही हैं, उससे चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है. लोगों का यह जरूर मनाना है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम का यह दौरा हो सकता है. क्योंकि यह कार्यक्रम जनजातीय लोगों के लिए है और झारखंड में जनजाति लोगों की आबादी अच्छी खासी है. ऐसे में पीएम के लगातार बिहार दौरे को लेकर सियासी गणित लगाया जा रहा है. लोग इसके सियासी मायने तलाश रहे हैं. परंतु प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ चुका है और लोग प्रधानमंत्री के आगमन के बाद यहां से भी बिहार के लिए बड़ी घोषणाओं की आस लगाए बैठे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments