Home National झारखंड के देवघर में PM मोदी का प्लेन हुआ खराब, अब वायु...

झारखंड के देवघर में PM मोदी का प्लेन हुआ खराब, अब वायु सेना के विमान से लौटेंगे दिल्ली

0

झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के प्लेन में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई. मोदी का प्लेन देवघर एयरपोर्ट पर खड़ा है. उन्हें लाने के लिए दिल्ली से वायुसेना का दूसरा प्लेन भेजा गया है. प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट से बिहार के जमुई गए थे, जहां उन्होंने बिरसा मुंडा जयंती समारोह में हिस्सेदारी की थी. जमुई से लौटने के बाद वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान उनके प्लेन में खराबी आ गई. सीनियर पायलट ने प्लेन के टेक ऑप में दिक्कत आने की जानकारी ATC और हेडक्वार्टर को दी, जिसके बाद प्लेन को देवघर रोकने का फैसला लिया गया.

सीनियर पायलट से PM मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) भी हरकत में आ गया. दिल्ली से वायुसेना का प्लेन भेजा जा गया है. वहीं, देवघर में भी प्लेन की तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड में दो रैलियों को संबोधित किया. बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. PM मोदी ने देवघर और जमुई मे रैली की. जमुई में प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समुदायों के योगदान को मान्यता नहीं देने पर कांग्रेस सरकार की आलोचना की.

PM मोदी ने कहा, “सारा क्रेडिट सिर्फ एक पार्टी और एक परिवार को देने की कोशिश की गई. अगर हमारे देश को एक परिवार की वजह से आजादी मिली, तो बिरसा मुंडा ने ‘उलगुलान’ आंदोलन क्यों शुरू किया? PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के आदिवासी समुदाय को पिछली सरकारों के तहत वह मान्यता नहीं मिली, जिसके वो हकदार थे.
गोड्डा में फंसा रहा राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को देवघर में ही टेक ऑफ की परमिशन नहीं मिली थी. राहुल गांधी शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा में ही चुनावी सभा के बाद दिल्ली लौटने वाले थे. बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC) से गोड्डा के बेलबड्डा से हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बाद देवघर एयरपोर्ट पर उन्हें 45 मिनट तक रुकना पड़ा. इस दौरान राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में ही बैठे रहे और मोबाइल देखते रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version