Home National अजय यादव हत्याकांड पर सियासी तकरार: अमित मालवीय ने तेजस्वी यादव और...

अजय यादव हत्याकांड पर सियासी तकरार: अमित मालवीय ने तेजस्वी यादव और RJD पर साधा निशाना

0

बिहार के मोतिहारी में अजय यादव मर्डर केस को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है।

मालवीय ने एक बयान में कहा कि,

“राजद शासनकाल और जंगलराज की मानसिकता अब भी जीवित है। अजय यादव जैसे सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या यह दर्शाती है कि बिहार में कानून व्यवस्था रसातल में जा चुकी है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे राजनीतिक संरक्षण की बू आ रही है और इसे लेकर तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए।

इस पूरे मामले ने राज्य की राजनीति को गर्मा दिया है। आरजेडी की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पार्टी नेतृत्व स्थिति की समीक्षा कर रहा है।

अजय यादव की हत्या बीते सप्ताह मोतिहारी जिले में हुई थी। स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि यादव को सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों के कारण टारगेट किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version