Home National अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम जतारा एसडीएम को...

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम जतारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

टीकमगढ़ ।।अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भोपाल के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के मार्गदर्शन में एवं प्रदेश प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित के नेतृत्व में नगर वासियों के साथ मिलकर अनु विभागीय अधिकारी जतारा को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन यहां हम बता दें की ‌जतारा नगर में स्थित प्राचीन चंदेल कालीन मदन सागर तालाब कि साफ सफाई, गंदगी व गहरी करण तथा खरपतवार हटाने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया ।यहां हम बता दें कि बरसात के दिनों में इस तालाब में एक भी बूंद पानी नहीं आया जिससे नगर एवं क्षेत्र के किसान चिंता में डूब गए क्योंकि शासन प्रशासन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है ‌ जतारा नगर के लिए मदन सागर तालाब का जल नगर के लोगों के लिए तालाब का जल एक मात्र जल का साधन स्त्रोत है जिसमें पूर्व से बांध सुजारा का जल पाइप लाइन के द्वारा डाले जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है परंतु विभाग एवं जिले के अधिकारी चुप्पी साठे बैठे हुए हैं साथ ही जतारा नगर परिषद द्वारा बनाए गए शौचालय से दूसित मल मूत्र पूरा तालाब में जा रहा है जिससे तालाब का जल पूरी तरह प्रदूषित हो गया है तालाब के जल में खरपतवार, जलकुंभी होने से लोगों को नहाने व कपड़े धोने में बहुत परेशानी होती है पहले कुछ वर्षों से तालाब कि ऐसी स्थिति बनी हुई है जबसे प्रशासनिक अधिकारी लापरवाही से काम करने लगे तभी से तालाब कि स्थिति ऐसी है कहीं न कहीं जनप्रतिनिधियों कि मिलिभगत के चलते प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा काम करने में लापरवाही दिखाई दे रही है जिससे अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रांतीय प्रमुख सचिव रामरतन दीक्षित ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ज्ञापन से कोई कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन सत्याग्रह आंदोलन करने के लिए विवश होगा। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से संगठन के प्रांतीय प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित, प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा, संभागीय मीडिया प्रभारी हरिशंकर जड़िया, जिला मीडिया प्रभारी, समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।

नीलेश यादव समाचार सूत्र बल्देवगढ़

 

Exit mobile version